Gardening Tips: ये है भगवान कुबेर का पसंदीदा पौधा! घर में लाता है सुख-समृद्धि, जानें लगाने का सही तरीका – Rajasthan News

Last Updated:October 17, 2025, 06:56 IST
Crassula Gardening Tips: क्रासुला या कुबेराक्षी पौधा धन और सौभाग्य को आकर्षित करने वाला माना जाता है. सिरोही के गार्डनिंग एक्सपर्ट शिव कुमार के अनुसार, वास्तु और फेंगशुई के अनुसार यह घर और ऑफिस में सकारात्मक ऊर्जा लाने के साथ समृद्धि बढ़ाता है. असली क्रासुला की पहचान इसकी त्रिकोणीय पत्तियों से की जा सकती है. इसे फरवरी से अगस्त तक लगाना सबसे उपयुक्त होता है और इसमें कम पानी की जरूरत होती है क्योंकि इसकी पत्तियां नमी को सहेजती हैं.
सिरोही में गार्डनिंग एक्सपर्ट शिव कुमार ने बताया कि क्रासुला की कई किस्में होती हैं. वास्तुशास्त्र और फेंगसुई में इस पौधे को धन और सौभाग्य को आकर्षित करने वाला माना गया है. भगवान कुबेर का पसंदीदा पौधा होने की वजह से इसे कुबेराक्षी के नाम से पहचाना जाता है.
क्रासुला पौधा आपके घर के वास्तु को सुधारने में मदद करने के साथ ही है पॉजिटिव एनर्जी और समृद्धि लाने वाला पौधा माना जाता है. इस पौधे को ऑफिस में रखने से धन की प्राप्ति होती है और व्यापार को बढ़ावा मिलता है.
असली क्रासुला को उसकी पत्ती के आकार से पहचाना जा सकता है. ओवल यानी कि अंडाकार या गोल आकार के पत्तों वाले प्लांट कुबेराक्षी प्लांट नहीं होते हैं. असली क्रासुला पौधे की पत्तियां त्रिकोणीय आकार की होती है. पत्तियों के सिरे कोने से निकले होते हैं. इस वजह से ये सबसे अलग होते हैं.
इस पौधे को वैसे तो किसी भी समय उगाया जा सकता है, लेकिन फरवरी से अगस्त तक का समय सबसे सही माना जाता है. इस पौधे को लगाने के लिए नॉर्मल मिट्टी के अलावा 25 प्रतिशत खाद मिश्रित मिट्टी का उपयोग करना चाहिए.
क्रासुला पौधे को ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए. ज्यादा पानी देने से पौधा खराब हो सकता है. जब मिट्टी सूखने लगती है, तब इसमें पानी देना चाहिए. इस पौधे को कम पानी में उगाया जाता है. क्योंकि इसकी पत्तियां पानी जमा करने की क्षमता रखती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 17, 2025, 06:55 IST
homelifestyle
भगवान कुबेर का यह है पसंदीदा पौधा, घर में लगा दिया तो नहीं होगी धन की कमी