Jharkhand won the syed Mushtaq ali for the first time: ईशान किशन का भौकाल… झारखंड ने पहली बार जीता सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी

Last Updated:December 18, 2025, 20:35 IST
Jharkhand won the syed Mushtaq ali for the first time: ईशान किशन की अगुआई वाली झारखंड की टीम ने फाइनल में हरियाणा को हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीत ली. झारखंड ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 262 रन बनाए. यह इस टूर्नामेंट के फाइनल का सर्वाधिक टोटल था. ईशान ने 45 गेंदों पर शतक जड़ा जबकि कुमार कुशाग्र ने 38 गेंदों पर 81 रन बनाए जिसमें आठ चौके और पांच छक्के शामिल थे.
ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में सबसे अधिक 517 रन बनाए.
नई दिल्ली. ईशान किशन के रिकॉर्ड शतक के दम पर झारखंड ने हरियाणा को फाइनल में 69 रन से हराकर पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीत ली. झारखंड की ओर से रखे गए रिकॉर्ड 263 रन के लक्ष्य के सामने झारखंड की टीम 193 रन पर ढेर हो गई. ईशान ने 45 गेंदों पर शतक जड़ जबकि कुमार कुशाग्र ने ताबड़तोड़ 81 रन की पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी की. ईशान ने इस दौरान सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में सबसे अधिक रन बनाए. उन्होंने संजू सैमसन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. फाइनल में शतक जड़ने वाले ईशान झारखंड के पहले खिलाड़ी बने.
हरियाणा की ओर से विकेटकीपर यशवर्धन दलाल ने सबसे अधिक 53 रन बनाए वहीं सामंत जाखड़ ने 38 रन का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए हरियाणा ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. उसकी टीम 18.3 ओवर में 193 रन पर ढेर हो गई. कप्तान अंंकित राणा का तो खाता भी नहीं खुला वहीं आशीष सिवाच भी जीरो के स्कोर पर आउट हुए. झारखंड की ओर से सुशांत मिश्रा और बालकृष्ण ने तीन वहीं विकास सिंह और अनुकूल रॉय ने दो-दो विकेट चटकाए.
ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में सबसे अधिक 517 रन बनाए.
ईशान किशन ने 517 रन बनाएईशान किशन के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 शानदार रहा. उन्होंने टीम की मोर्चे से अगुआई करते हुए बतौर बल्लेबाज भी कमाल का प्रदर्शन किया.ईशान ने 10 पारियों में 517 रन बनाए जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल थे. इस दौरान ईशान की बल्लेबाजी औसत 57.44 रही. जबकि उनका स्ट्राइक रेट 197.32 का रहा.
500 आंकड़े को छूने वाले इकलौते बल्लेबाज बनेईशान किशन इस सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 500 रनों क आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज हैं.फाइनल में शतक जड़ने वाले वह दूसरे बल्लेबाज बने. इससे पहले सैयद मुश्ताक अली फाइनल में अनमोलप्रीत सिंह ने जड़ा था. ईशान ने इस दौरान संजू सैमसन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. ईशान टी20 में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बतौर भारतीय कीपर बन गए हैं. संजू ने बतौर कीपर चार टी20 शतक जड़े थे वहीं ईशान के नाम पांच शतक हो गए हैं.
About the AuthorKamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 18, 2025, 20:26 IST
homecricket
ईशान किशन का भौकाल… झारखंड ने पहली बार जीता सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी



