Gas cylinder prices have taken away the peace of housewives, women are sobbing in the smoke, cooking is being done on a wooden stove

Last Updated:April 10, 2025, 15:24 IST
LPG Price Hike: गैस के बढ़ते दामों ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है, जिससे कई परिवार फिर से लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हो गए हैं.X
ग्राउंड जीरो पर पहुँचा लोकल18
हाइलाइट्स
गैस के बढ़ते दामों से रसोई का बजट बिगड़ा.कई परिवारों ने सिलेंडर भरवाना बंद किया.महिलाएं फिर से लकड़ी के चूल्हे पर खाना बना रहीं.
बाड़मेर. उज्ज्वला योजना जिसने लाखों महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाई लेकिन अब यह योजना एक नए मोड़ पर है. गैस के दामों में ताजा बढ़ोतरी ने हर घर की रसोई का बजट हिला दिया है. आखिर इस बढ़ोतरी का असर आम महिलाओं पर कैसे पड़ रहा है? चलिए जानते हैं उनकी जुबानी.
रसोई गैस के बढ़ते दामों के चलते कई परिवारों ने सिलेंडर भरवाने बंद कर दिए हैं और इन्हें कोने में रख दिया गया है. उज्जवला योजना में कई परिवारों ने जब कनेक्शन लिए थे तो रसोई के दाम ज्यादा नहीं थे, लेकिन बढ़ते दामों के चलते स्थिति यह हो गई कि मेहनत-मजदूरी करके परिवार चलाने वालों के लिए सिलेंडर भरवाना भारी पड़ने लगा है. ऐसे में अब कई परिवारों की रसोई फिर से लकड़ी के चूल्हे पर बनने लगी है. रसोई का धुआं फिर से पूरे घर में भरने लगा है.
सिलेंडर भरवाना पड़ रहा महंगालोकल18 टीम ने बाड़मेर शहर के बृज नगर, खुडासा सहित अन्य गांवों की ग्राउंड जीरो से उज्जवला योजना की हकीकत जानी तो यहां पर कई परिवार ऐसे सामने आए, जो सिलेंडर नहीं भरवा पा रहे हैं. खुडासा निवासी गीता देवी का कहना है कि दाम इतने अधिक बढ़ गए हैं कि इससे कम में लकड़ी और उपलों से काम चल जाता है. एक साथ सिलेंडर के इतने पैसे देना उनके बूते के बाहर हो गया है, इसलिए घर के कोने में गैस सिलेंडर रख दिया है.
फिर से जलने लगे चूल्हेमहंगाई के कारण दो वक्त की रोटी जुटाने में मुश्किलों को झेल रहे परिवारों के लिए बढ़ते गैस सिलेंडरों के दामों से उनकी रसोई का बजट गड़बड़ाया गया है. बृज नगर निवासी भावना बृजवाल बताती हैं कि उनका परिवार अब चूल्हे पर लकड़ी और उपलों पर ही दोनों वक्त का खाना पकाते हैं. इनके यहां सिलेंडर भरवाए हुए लम्बा समय हो चुका है. इतना ही नहीं वह बताती हैं कि पढ़ाई के साथ-साथ लकड़ियों पर रोटी बनाने से धुंए से उनकी आंखों की रोशनी भी कम होती जा रही है लेकिन सरकार गैस सिलेंडरों के दामों में लगातार इजाफा कर रही है.
Location :
Barmer,Barmer,Rajasthan
First Published :
April 10, 2025, 15:24 IST
homerajasthan
LPG Price: कोने में रख दिया सिलेंडर, सुनिए धुएं में सिसकती महिलाओं का दर्द