Rajasthan Gas Leak: तेजाब फैक्ट्री में गैस लीक, अबतक 3 लोगों की हुई मौत, 41 अस्पताल में भर्ती

Last Updated:April 01, 2025, 11:51 IST
Rajasthan Gas Leak: ब्यावर के बलाड़ रॉड पर हुआ था गैस रिसाव के बाद हादसा. साकेत नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. फैक्ट्री को सिज कर मामले में अग्रिम अनुसंधान की जा रही है.
राजस्थान के ब्यावर जिले में तेजाब फैक्ट्री में गैस लीक
हाइलाइट्स
ब्यावर जिले में तेजाब फैक्ट्री में गैस लीक.गैस लीक होने से कई लोगों की मौत.मामले की जांच में जुटी पुलिस.
ब्यावरः राजस्थान के ब्यावर जिले में तेजाब फेक्ट्री में गैस रिसाव होने के चलते अबतक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में फैक्ट्री मालिक सुनील सिंघल भी शामिल हैं. इसके अलावा दो मृतकों की पहचान सुनील सोलंकी ओर दयाराम के रूप में हुई है. तीनों की मौत अजमेर के जेएलएन अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. इसके अलावा दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुल 41 लोगों को गैस रिसाव के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ब्यावर के बलाड़ रॉड पर हुआ था गैस रिसाव के बाद हादसा. साकेत नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. फैक्ट्री को सिज कर मामले में अग्रिम अनुसंधान की जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री के टैंकर में 27 टन नाइड्रोजन गैस थी, जिसमें से 18 टन को खाली किया जा चुका था और 7 टन गैस को खाली करना था. इसी दौरान किसी ने टैंकर का ढक्कर खोल दिया, जिससे गैस लीक होने लगी और हवा में घुल गई. गैस के सीधे चपेट में आने से मालिक की मौत हुई.
घटना की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खडगावत और पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह भी रात को अस्पताल पहुंचे और बीमार लोगों की स्थिति का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री रिहायशी इलाके में थी, जिससे गैस ने अधिक लोगों को अपने चपेट में लिया. अभी अस्पताल में करीब 40 लोग भर्ती हैं. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है, आंखों में जलन और घबराहट की शिकायत बताई है. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.
First Published :
April 01, 2025, 11:41 IST
homerajasthan
तेजाब फैक्ट्री में गैस लीक, अबतक 3 लोगों की हुई मौत, 41 अस्पताल में भर्ती