Gas Stove online discount best deal on amazon buy at half price 50 percent discount for modern kitchen look

Last Updated:October 12, 2025, 19:59 IST
Amazon Great Indian Festival Sale 2025 में गैस स्टोव्स पर भारी छूट दी जा रही है. सेल में Butterfly, Haute, Preethi, Elica और BLOWHOT के मॉडल्स पर डिस्काउंट, बैंक ऑफ़र और एक्सचेंज डील्स का फायदा उठाकर किचन को नया लुक दिया जा सकता है.गैस स्टोव पर पाएं डिस्काउंट.
अमेज़न की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 चल रही है, और इस दौरान गैस स्टोव्स पर शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं. अगर आपका पुराना गैस स्टोव ठीक से काम नहीं कर रहा है या आप नया स्टाइलिश और इफिशिएंट मॉडल लेना चाहते हैं, तो यह सही समय है. इस सेल में 2-बर्नर से लेकर 4-बर्नर तक के कई मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट, बैंक ऑफर और एक्सचेंज डील्स उपलब्ध हैं, जिससे आप अपने किचन को नया लुक दे सकते हैं और बजट में बचत भी कर सकते हैं.
इस सेल के दौरान SBI, HDFC और Axis बैंक के कार्ड्स पर 5% कैशबैक, GST बचत और पुराने गैस स्टोव को एक्सचेंज करके अडिशनल छूट जैसे ऑफ़र्स भी मिल रहे हैं.
इस सेल में कई पॉपुलर मॉडल्स शामिल हैं. उदाहरण के लिए Butterfly Smart 4-बर्नर ग्लास टॉप गैस स्टोव स्क्रैच-रेज़िस्टेंट ग्लास, ब्रास बर्नर्स और स्किड-प्रूफ लेग्स के साथ उपलब्ध है, जिसकी कीमत अब सिर्फ ₹3,999 है. इसकी असल कीमत ₹7,995 है और इसपर 50% का डिस्काउंट मिल रहा है. छोटे और मध्यम परिवारों के लिए यह परफेक्ट ऑप्शन है.
Haute Evoque Series 2.0 4-बर्नर गैस स्टोव में 8mm एटम ग्लास, 5 साल की वारंटी और स्लिम डिज़ाइन जैसी खूबियां हैं, जो मॉड्यूलर किचन के लिए बेहतरीन हैं. इसकी असल कीमत ₹15000 है लेकिन इसपर 36% की छूट दी जा रही है. इसके बाद इसकी कीमत ₹9,599 हो जाती है.
इसके अलावा Preethi Alya 3-बर्नर गैस स्टोव ISI प्रमाणित है और इसमें टफेंड ग्लास टॉप और 5 साल की वारंटी दी गई है, जो छोटे परिवारों के लिए सही है. इसकी असल कीमत 8,195 बै और 51% डिस्काउंट के बाद ये ₹3,999 में मिल रहा है.
अगर आप हाई-एंड मॉड्यूलर किचन के लिए ऑप्शन देख रहे हैं, तो Elica Slimmest 4-बर्नर गैस स्टोव फोर्ज्ड ब्रास बर्नर्स, यूरो कोटेड पैन सपोर्ट और डबल ड्रिप ट्रे के साथ उपलब्ध है, जिसकी कीमत ₹12,190 है. इसकी असल कीमत ₹23,990 है. इसपर 49% की छूट मिल रही है.
BLOWHOT Premium Design Emerald 3-बर्नर गैस स्टोव ऑटो-इग्निशन, भारी ब्रास बर्नर्स और 2 साल की वारंटी के साथ केवल ₹4,649 में खरीदा जा सकता है. इसपर 67% की छूट दी जा रही है, और इसकी असल कीमत ₹13,990 है.
नए गैस स्टोव्स चुनने के कई फायदे हैं. नए बर्नर्स गैस की खपत कम करते हैं, मॉर्डन डिज़ाइन किचन को आकर्षक बनाता है, और ISI प्रमाणित मॉडल्स ज्यादा सेफ होते हैं. इसके अलावा लंबी वारंटी से सर्विस की चिंता भी कम हो जाती है.
अगर आप अपने किचन को नया लुक देना चाहते हैं या पुराने गैस स्टोव को बदलने की सोच रहे हैं, तो अमेज़न की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 इस काम के लिए एक बेहतरीन मौका है. यहां से गैस स्टोव सस्ते में मिल रहा है.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 12, 2025, 19:57 IST
hometech
आधे दाम पर मिल रहे हैं महंगे वाले गैस स्टोव, मॉडर्न लगने लगेगा पुराना किचन