GATE 2025 आंसर की gate2025.iitr.ac.in पर जल्द, आसानी से यहां कर सकेंगे डाउनलोड

Last Updated:February 23, 2025, 21:55 IST
GATE 2025 Answer Key: गेट 2025 आंसर की जल्द जारी हो सकती है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीधे इस लिंक gate2025.iitr.ac.in के जरिए आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
GATE 2025 Answer Key: गेट आंसर की जल्द जारी की जाने वाली है.
हाइलाइट्स
GATE 2025 आंसर की जल्द जारी की जाएगी.उम्मीदवार gate2025.iitr.ac.in से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.GATE 2025 की परीक्षा फरवरी 2025 में हुई थी.
GATE 2025 Answer Key: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की जल्द ही ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) की आंसर की जारी कर सकता है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को आयोजित की गई थी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://gate2025.iitr.ac.in/ के जरिए भी गेट 2025 की आंसर की देख सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. IIT रुड़की GATE 2025 की आंसर की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न और उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाएं आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जारी करेगा.
GATE 2025 Answer Key ऐसे करें डाउनलोडआंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं:GATE 2025 की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.होम पेज पर GATE 2025 आंसर की डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.अपना लॉगिन विवरण दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे उम्मीदवार चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
आपत्तियां दर्ज करने की प्रक्रियाप्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद IIT रुड़की उम्मीदवारों से शुल्क के साथ आपत्तियां आमंत्रित करेगा.विषय विशेषज्ञ इन आपत्तियों की समीक्षा करेंगे.यदि किसी आपत्ति को वैध पाया जाता है, तो फाइनल आंसर की में जरूरी संशोधन किए जाएँगे.
GATE 2025 एग्जाम फॉर्मेटइस वर्ष GATE 2025 में 30 टेस्ट पेपर थे.एक उम्मीदवार को अधिकतम दो पेपर देने की अनुमति थी.
परीक्षा में तीन प्रकार के पूछे गए प्रश्न मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन (MCQ)मल्टीप्ल चॉइस आंसर क्वेश्चन (MSQ)न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT)
GATE परीक्षा का महत्वग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) एक नेशनल लेवल की परीक्षा है, जो विभिन्न विषयों में उम्मीदवारों की व्यापक समझ का टेस्ट करता है. इसमें निम्नलिखित क्षेत्र शामिल होते हैं:इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजीआर्किटेक्चरसाइंसकॉमर्सआर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीजGATE 2025 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी.
GATE 2025 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए आंसर की एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स होगी, जो उन्हें परीक्षा में दिए गए आंसरों की जांच करने और संभावित स्कोर का अनुमान लगाने में मदद करेगी. आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकते हैं और यदि आवश्यक हो, तो आपत्तियां भी दर्ज करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें…यहां मिला दाखिला, तो लाइफ हो जाएगी सेट, IIT के टक्कर का है यह कॉलेज! बेहतरीन है NIRF रैंकिंग150000 सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो ESIC में फटाफट करें आवेदन, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन
First Published :
February 23, 2025, 21:55 IST
homecareer
GATE 2025 आंसर की gate2025.iitr.ac.in पर जल्द, आसानी से यहां कर सकेंगे डाउनलोड