GATE 2025 Result LIVE: IIT रुड़की आज जारी करेगा गेट 2025 का रिजल्ट, इस Direct Link से कर पाएंगे चेक

Live now
Last Updated:March 19, 2025, 08:34 IST
GATE 2025 Result LIVE: गेट 2025 का रिजल्ट आज किसी भी समय जारी किया जा सकता है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे सीधे इस लिंक gate2025.iitr.ac.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
GATE 2025 का रिजल्ट आज जारी किया जा सकता है.
GATE 2025 Result LIVE: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की आज गेट 2025 का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. यह जानकारी एग्जाम इंफॉर्मेशन ब्रोशर में दी गई है. जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे GATE 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. GATE 2025 परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी इस वर्ष IIT रुड़की ने संभाली है. इससे पहले परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 27 फरवरी को जारी की गई थी और आपत्तियां दर्ज कराने के लिए विंडो 1 मार्च, 2025 को बंद कर दी गई थी. विषय विशेषज्ञ उम्मीदवारों के जरिए भेजे गए आपत्तियों की समीक्षा करेंगे और यदि आवश्यक हुआ, तो फाइनल आंसर की में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे. गेट 2025 की यह परीक्षा 1, 2, 15, 16 फरवरी, 2025 सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी. यह परीक्षा दो सेशनों में सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की गई थी.
First Published :
March 19, 2025, 08:34 IST
homecareer
IIT रुड़की आज जारी करेगा गेट 2025 का रिजल्ट, इस Direct Link से कर पाएंगे चेक