गौहर खान दूसरी बार प्रेग्नेंट, 2023 में हुआ था पहला बेटा

Last Updated:April 10, 2025, 14:11 IST
गौहर खान ने दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की और पति जैद दरबार के साथ प्यारा वीडियो शेयर किया. सेलेब्स और फैंस ने उन्हें बधाई दी. गौहर का पहला बेबी 2023 में जन्मा था.
दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान करते हुए गौहर ने इंस्टा पर शेयर किया वीडियो
हाइलाइट्स
गौहर खान ने दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की.गौहर ने पति जैद दरबार संग प्यारा वीडियो शेयर किया.सेलेब्स और फैंस ने गौहर को बधाई दी.
एक्ट्रेस गौहर खान ने गुडन्यूज सुनाई है. जी हां, गौहर खान एक बार फिर प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर ऑफिशियल पोस्ट किया और पति के साथ प्यारा सा वीडियो भी शेयर किया. साथ ही, सभी से प्यार और आशीर्वाद मांगा. इस वीडियो को देखते ही गौहर और उनके पति जैद दरबार को बधाई मिलना शुरू हो गई है. बता दें, गौहर के पहले बेबी का जन्म साल 2023 में हुआ था.
गुरुवार को 41 साल की गौहर खान ने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया. क्लिप में दोनों प्यारा सा डांस करते हुए दिख रहे हैं. आखिर में एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हैं और बताती हैं कि वह दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. उनके साथ जैद भी दिख रहे हैं.
दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं गौहरगौहर ने कैप्शन में लिखा, ‘बिस्मिल्लाह, आप सभी के प्यार और प्रार्थनाओं की जरूरत है. चलिए इस दुनिया को प्यार से भर दें. आ रहा है दूसरा बेबी. #GAZABaby2.’ गौहर ने इस वीडियो में कम्फर्टी स्टाइलिश ड्रेस पहनी है. साथ ही बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती दिखीं.