गौरव खन्ना बने भारत के पहले सेलिब्रिटी मास्टरशेफ.

Last Updated:April 11, 2025, 22:51 IST
अनुपमा में अनुज कपाड़िया के रोल में फैंस का दिल जीत चुके गौरव खन्ना ने चार महीने की कड़ी मेहनत के बाद सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया की ट्रॉफी जीत ली है. उन्होंने तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली को मात देकर विनर…और पढ़ें
फैंस दे अनुज कपाड़िया को दे रहे बधाई
हाइलाइट्स
गौरव खन्ना ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जीता.तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली को हराया.गौरव खन्ना पहले सेलिब्रिटी मास्टरशेफ बने.
नई दिल्ली. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का पहला सीजन एक भावुक और रोमांचक ग्रैंड फिनाले के साथ समाप्त हो चुका है. गौरव खन्ना भारत के पहले सेलिब्रिटी मास्टरशेफ बन गए हैं., न्होंने Celebrity master chef का पहला सीजन जीत लिया है.
‘अनुपमा’ में अनुज की भूमिका निभाकर लोगों का दिल जीत चुके मशहूर अभिनेता गौरव खन्ना ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का खिताब जीत कर अपने फैंस का दिल जीत लिया है. इस ट्रॉफी को जीतकर वह भारत के पहले ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ बन गए हैं. पहले सीजन के विजेता बनने के बाद गौरव को ट्रॉफी के साथ शेफ का कोट दिया गया. एक्ट्रेस निक्की तंबोली पहली रनरअप रहीं, वहीं तेजस्वी प्रकाश तीसरे स्थान पर थीं.
‘Jaat’ की बंपर ओपनिंग पर हेमा का तंज या तारीफ? नहीं लिया सनी देओल का नाम, धर्मेंद्र का जिक्र करके बढ़ा दी हलचल!
गौरव खन्ना बने भारत के पहले सेलिब्रिटी मास्टरशेफफराह खान, संजीव कपूर और रणवीर बरार ने पहले मास्टरशेफ की ऐनाउंसमेंट की थी. इसी के साथ गौरव को 20 लाख रुपये का नकद राशि पुरस्कार के तौर पर दी गई है.ट्रॉफी और एक गोल्डन एप्रन भी उन्हें दिया गया है. गौरव के लिए ये पूरी जर्नी बहुत आसान नहीं थी. कई फाइनलिस्ट को हराकर विजेता के तौर पर अपना नाम लेना उनके लिए एक बड़ा टास्क था. तेजस्वी प्रकाश ने गौरव को तगड़ी टक्कर दी थी, लेकिन आखिर में ट्रॉफी गौरव के हाथ आई.
फाइनल एपिसोड में मार गए थे बाजीगौरव ने इस सीजन में अपने खाना पकाने के टैलेंट से सभी का दिल जीत लिया था. फाइनल एपिसोड में तो उन्होंने जीत का खिताब पाने के लिए अपनी सारी मेहनत झोक दी थी. अपनी डिश और क्रिएटिविटी से उन्होंने जजेस का ऐसा दिल जीता कि उसका नतीजा से हुआ कि वो अब इस सीजन के विनर बनकर उभरे. अब ये खिताब अपने नाम करने के साथ गौरव ने 20 लाख रुपये की प्राइज मनी भी जीता है.
बता दें कि शो में गौरव का मुकाबला 12 सेलिब्रिटी शेफ के बीच था इनमें गौरव, तेजस्वी, निक्की तंबोली, फैसल शेख और राजीव अदातिया टॉप 5 में थे और पार्टिसिपेट करने वाली हस्तियों में तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, दीपिका कक्कड़, अर्चना गौतम, उषा नाडकर्णी, राजीव अदातिया, कबिता सिंह, फैसल शेख, अभिजीत सावंत, आयशा जुल्का और चंदन प्रभाकर जैसे नाम शामिल है
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 11, 2025, 22:51 IST
homeentertainment
:तेजस्वी को मात देकर, गौरव खन्ना ने जीती ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’की ट्रॉफी