Gautam Adani is now 4th Richest Person in World jeff bezos at 3rd Billionaires list | अमीरों की लिस्ट में पिछड़े गौतम अडानी, अंबानी का ये है हाल, देंखे दुनिया के टॉप- 10 अमीरों की सूची
नई दिल्लीPublished: Jan 12, 2023 03:18:15 pm
Bloomberg Billionaires Index: गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में एक स्थान और नीचे आ गए हैं। ब्लूमबर्ग की ओर से जारी लिस्ट में गौतम अडानी तीसरे से चौथे स्थान पर आ गए हैं। वहीं मुकेश अंबानी टॉप टेन की लिस्ट में आठवें स्थान पर कायम हैं। देंखे दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट।

Gautam Adani is now 4th Richest Person in World jeff bezos at 3rd Billionaires list
Bloomberg Billionaires Index: दुनिया के टॉप-10 अमीरों की सूची में फेरबदल हुआ है। फेरबदल का असर भारत के बिजनेस टायकून गौतम अडानी पर पड़ा है। टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी एक स्थान नीचे खिसक गए है। पहले अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर हुआ करते थे लेकिन गुरुवार को ब्लूमबर्ग की ओर से जारी टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार गौतम अडानी की नेटवर्थ में 91.2 करोड़ डॉलर की गिरावट आई है और यह गिरकर 118 अरब डॉलर रह गई है। साल 2022 में अडानी की नेटवर्थ में 44 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था। सालाना आधार पर अडानी की नेटवर्थ में 2.44 अरब डॉलर की गिरावट आई है। देंखे दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट।