Gautam Adani Son Pre-wedding Ceremony jeet adani wedding ceremony Udayvilas Hotel Diva Shah will become a bride
उदयपुर. राजस्थान का उदयपुर एक बार फिर हाई-प्रोफाइल इवेंट का गवाह बनने जा रहा है. इस बार बिजनेस टाइकून गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत अडाणी की प्री-वेडिंग सेरेमनी 10-11 दिसंबर को उदयपुर के तीन फाइव-स्टार होटलों में आयोजित की जाएगी. सेरेमनी को लेकर भव्य तैयारी शुरू हो चुकी है. होटल इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के अनुसार, आयोजन के लिए ताज लेक पैलेस, लीला पैलेस और उदय विलास जैसे शानदार होटलों के सभी कमरे 2 दिनों के लिए बुक किए गए हैं. बता दें कि उदय विलास होटल में ही मुख्य आयोजन होगा. इस होटल में 100 रूम उपलब्ध है.
दीवा शाह से जीत अडानी की हुई है सगाई
बता दें कि उदय विलास होटल में सबसे लग्जरी कोहिनूर सुइट के प्रति दिन का चार्ज 10 लाख तक है. ताज लेक पैलेस और लीला पैलेस में मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. मार्च 2023 में जीत अडाणी की सगाई गुजरात के अहमदाबाद में हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दीवा शाह के साथ हुई थी. यह समारोह बेहद निजी था, जिसमें केवल करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे. जीत अडाणी ने अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया से ग्रेजुएशन किया है. 2019 में भारत लौटने के बाद उन्होंने अडाणी ग्रुप में काम संभाला. वर्तमान में वह फाइनेंस विभाग के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में कार्यरत हैं.
पिछले महीन ही तैयारियों का लिया था जायजा
अडाणी परिवार पिछले महीने नवंबर में भी उदयपुर आया था, जहां उन्होंने समारोह के लिए व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस भव्य आयोजन में संगीत, मेहमानों के स्वागत और अन्य रस्मों के साथ शानदार जश्न मनाए जाने की उम्मीद है. अडानी परिवार ने जिन तीन मंहगे होटलों की बुकिंग की है, उसका चार्ज काफी एक्सपेंसिव है. ताज लेक पैलेस, लीला पैलेस और उदय विलास होटल का किराया 75,000 से लेकर 3.5 लाख प्रति रात है. होटल अपनी झीलों के किनारे की शानदार लोकेशन और राजसी सेवा के लिए प्रसिद्ध है. इस भव्य समारोह में अडाणी परिवार के साथ कई उद्योगपति, राजनेता और अन्य हाई-प्रोफाइल मेहमानों के शामिल होने की संभावना है. उदयपुर की वादियां इस भव्य आयोजन की चमक को और भी बढ़ा देगी.
Tags: Gautam Adani, Local18, Rajasthan news, Udaipur news, Wedding Ceremony
FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 20:32 IST