Gautam Gambhir Asked To Leave Coaching: गौतम गंभीर से नाराज फैन ने कहा, कोचिंग छोड़ दो, घर पर हारे 2027 वर्ल्ड कप भूल जाओ

Last Updated:November 29, 2025, 09:49 IST
Gautam Gambhir Asked To Leave Coaching: भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर के कोचिंग की जिम्मेदारी संभालने के बाद भारत ने घर में नौ में से पांच टेस्ट हारे हैं. घर पर न्यूजीलैंड के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप से फैंस और पूर्व दिग्गजों नाराज हैं. उनकी जमकर आलोचना की जा रही है.
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर से फैंस नाराज
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर मिली टेस्ट सीरीज में हार से फैंस के अंदर जबरदस्त गुस्सा है. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का पद जुलाई 2024 में संभालने के बाद से गौतम गंभीर ने अब तक घर में खेले गए नौ टेस्ट मैचों में से पांच में हार का सामना किया है. उनके कार्यकाल में भारत को दो बार घरेलू सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा है. वे भारत के मुख्य कोच के तौर पर सबसे ज्यादा घरेलू टेस्ट हारने का अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं. गंभीर को फैंस, पूर्व दिग्गज और क्रिकेट जानकारों की कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है. कुछ लोगों ने तो उन्हें कम से कम टेस्ट फॉर्मेट में कोच पद से हटाने की मांग भी कर दी है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारत अब तेंबा बावुमा की कप्तानी वाली टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा. शुक्रवार को रांची में भारतीय खिलाड़ियों के ट्रेनिंग सेशन के दौरान गंभीर भी टीम के साथ जुड़े. इसी दौरान भारतीय फैंस ने गंभीर को निशाना बनाया. इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक फैन गंभीर से कोचिंग छोड़ने की मांग करता नजर आ रहा है.



