Gautam Gambhir Gurbaz: गौतम गंभीर बेस्ट कोच और शानदार इंसान हैं….अपनों ने उठाए सवाल तो पराए भारतीय हेड कोच के सपोर्ट में उतरे

Last Updated:December 02, 2025, 21:25 IST
अफगानिस्तान के विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज ने गौतम गंभीर की खुलकर तारीफ की है. गुरबाज का कहना है कि गंभीर की सबसे बड़ी ताकत टीम में बिना दबाव का अनुशासित माहौल बनाना है. दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड से मिली लगातार टेस्ट हारों के बाद गंभीर पर उठ रहे सवालों पर गुरबाज हैरान हैं. गुरबाज के मुताबिक गंभीर सिर्फ अनुशासन तोड़ने पर ही सख्त होते हैं.
ख़बरें फटाफट
गौतम गंभीर
दुबई: गौतम गंभीर के कोचिंग के तरीकों को लेकर भले ही भारत में अलग अलग राय हो, लेकिन अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने कहा कि केकेआर के पूर्व मेंटोर गंभीर सर्वश्रेष्ठ कोच हैं और उनकी आलोचना से वह हैरान हैं.
दक्षिण अफ्रीका के हाथों टेस्ट श्रृंखला में 0-2 से हार और उससे पहले न्यूजीलैंड से मिली 0-3 से हार की वजह से गंभीर आलोचना के घेरे में है. भारतीय टीम पिछले सात में से पांच टेस्ट गंवा चुकी है. आईपीएल 2024 विजेता केकेआर टीम के सदस्य रहे गुरबाज ने कहा कि ‘गौतम सर’ की आलोचना सही नहीं है. यहां आईएलटी20 के चौथे सत्र से इतर पीटीआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा:
आपके देश के एक एक अरब 40 करोड़ लोगों में से 20 या 30 लाख उनके खिलाफ हो सकते हैं लेकिन बाकी गौतम सर और भारतीय टीम के साथ हैं. वह सर्वश्रेष्ठ कोच, मेंटोर और इंसान हैं. मुझे उनके काम करने का तरीका बहुत पसंद है. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट जीता, टी-20 में एशिया कप जीता. कई श्रृंखलाएं जीती और सिर्फ एक श्रृंखला के लिए उन्हें दोषी नहीं ठहरा सकते.
गुरबाज ने कहा कि गंभीर की सबसे बड़ी ताकत केकेआर टीम में ऐसा माहौल बनाना थी, जिसमे खिलाड़ी दबाव के बिना, अनुशासन और इत्मीनान से अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘मुझे उनके काम करने का तरीका पसंद है. जब माहौल अच्छा होता है तो आप हमेशा शिखर पर होते हैं. उन्होंने हमारे लिए माहौल अच्छा रखा, जिसमे कोई दबाव नहीं था. यही वजह है कि हमने टूर्नामेंट जीता. वह सख्त नहीं है, लेकिन अनुशासित हैं. अनुशासन तोड़ने पर वह सख्त हो जाते हैं.’
उन्होंने कहा कि खराब प्रदर्शन होने पर खिलाड़ियों को सहयोग की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘एक क्रिकेटर होने के नाते मैं खिलाड़ियों को दोष नहीं दूंगा क्योंकि सभी मेहनत करते हैं. हार गए तो क्या हुआ. वे भी इंसान हैं. कई बार आप हारते हैं, लेकिन जब हालात प्रतिकूल हों तब सहयोग की जरूरत होती है.
About the AuthorAnshul Talmale
अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 02, 2025, 21:25 IST
homecricket
गंभीर बेस्ट कोच और शानदार इंसान….अपनों ने उठाए सवाल तो परायों ने किया सपोर्ट



