Gautam Gambhir Harshit Rana KKR, Harshit Rana KKR, हर्षित राणा कोलकाता नाइटराइडर्स, गौतम गंभीर आईपीएल, गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम कोच, हर्षित राणा टीम इंडिया, Team India Favoritism

Last Updated:November 12, 2025, 09:51 IST
Gautam Gambhir Harshit Rana KKR: कोलकाता नाइटराइडर्स को आईपीएल 2012 में चैंपियन बनाने वाले मनविंदर बिस्ला ने अब गौतम गंभीर और हर्षित राणा पर उठ रहे सवालों का करारा जवाब दिया है. बिस्ला का मानना है कि हर्षित राणा ने टीम इंडिया में अपनी जगह कमाई है न कि उन्हें केकेआर में खेलने के चलते फायदा मिला है.
हर्षित राणा और गौतम गंभीर
नई दिल्ली: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं. फैंस और आलोचकों का एक धड़ा मानता है कि युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को वह एकतरफा सपोर्ट करते हैं. लोगों का मानना है कि राणा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे और टी-20 टीम में शामिल करने का एकमात्र कारण कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) कनेक्शन है.
अब केकेआर के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज मनविंदर बिस्ला ने गंभीर और राणा दोनों को डिफेंड किया है. बिस्ला ने पक्षपात के आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है. इंडियन क्रिकेट कैंटीन के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बिस्ला ने सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही बातों को कोरी अफवाह बताया.
मनविंदर बिस्ला ने कहा, ‘जो लोग हर्षित राणा का विरोध कर रहे हैं वे केकेआर के प्रशंसक नहीं होंगे. मैं यह ईमानदारी से कह रहा हूं. हर कोई इसे इस तरह से जोड़ता है कि गौतम केकेआर के बैकग्राउंड से हैं, इसलिए वह हर्षित का समर्थन कर रहे हैं. कोई मामा चाचा का रिश्ता तो है नहीं. हर कोई सोचता है कि इसमें केकेआर का एंगल हो सकता है.’
मनविंदर बिस्ला 2012 में केकेआर की खिताबी जीत के दौरान गंभीर के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर रहे थे. कोच ने हमेशा निकटता से ज्यादा प्रदर्शन को महत्व दिया है. उन्होंने आलोचकों को याद दिलाया कि राणा को जगह उनके टैलेंट और प्रदर्शन के आधार पर मिली है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के विकेटटेकर बॉलर के रूप में उभरे हर्षित राणा ने दूसरे टी-20 में 33 गेंदों पर 35 रन बनाकर अपनी बैटिंग स्किल्स का भी प्रदर्शन किया था. पूर्व विकेटकीपर ने ये भी बताया कि कैसे सिडनी में तीसरे वनडे में राणा के शानदार चार विकेटों ने भारत की जीत की नींव रखी.
बिस्ला ने सख्त लहजे में कहा. ‘भारत ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया को हराया, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने सिर्फ रोहित शर्मा और विराट कोहली की तारीफों के पुल बांध दिए. क्या किसी ने हर्षित राणा के बारे में बात की? अगर कोई हर्षित पर वीडियो बनाता, तो क्या उसे इतने व्यूज़ मिलते?’
Anshul Talmale
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 12, 2025, 09:51 IST
homecricket
कोई चाचा-मामा का रिश्ता तो है नहीं…. गंभीर-हर्षित पर KKR दिग्गज ने क्या कहा?



