Gautam Gambhir head coach resigned: इस्तीफे की जगह इतना एटिट्यूड! आखिर किसके दम पर इतना उछल रहे गौतम गंभीर, सिर पर ‘बड़ा हाथ’

Last Updated:November 27, 2025, 11:15 IST
Gautam Gambhir IND vs SA: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एक महीने पहले भले ही अच्छी सीरीज खेली हो और वेस्टइंडीज को घरेलू मैदान पर हराया हो, लेकिन गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार एक साल के अंतराल में उनकी तीसरी हार थी. अब बीसीसीआई जल्द ही एक मीटिंग बुलाने वाला है.
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर का क्रिकेट आइसलैंड ने उड़ाया मजाक
नई दिल्ली: घरेलू सरजमीं पर 25 साल बाद साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारने के बावजूद बीसीसीआई किसी तरह के कोई बदलाव के मूड में नहीं है. 12 महीने के भीतर भारत को भारत में दो-दो करारी टेस्ट सीरीज हार मिली इसके बावजूद बीसीसीआई कोई एक्शन नहीं लेने वाला. जो जैसा चल रहा है वैसी चलता रहेगा. न तो हेड कोच गौतम गंभीर कहीं जा रहे हैं और न ही किसी प्लेयर की छुट्टी हो रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर का एटिट्यूड देखकर आपको भी इस बात का अंदाजा लग ही चुका होगा.
गंभीर की कोचिंग में कितने मैच हार चुका भारत?अपने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार झेलने के बाद जब गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे तो उनके चेहरे पर किसी तरह का कोई अफसोस नहीं था. किसी बात की कोई शिकन नहीं थी. गंभीर तो ऐसे तेवर दिखा रहे थे जैसे साउथ अफ्रीका ने हमारा नहीं बल्कि हमने साउथ अफ्रीका का सूपड़ा साफ किया हो. जब से गौतम कोच बने हैं, भारत अपने 19 टेस्ट में 10 हार चुका है और दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. पिछले 12 महीनों में भारत ने न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज गंवाई है.
बीसीसीआई कोई भी फैसला लेने में जल्दबाजी नहीं करेगा, टीम बदलाव के दौर से गुज़र रही है. जहां तक कोच गौतम गंभीर का सवाल है, हम उनके बारे में कोई फैसला नहीं लेंगे क्योंकि विश्व कप नजदीक है और उनका अनुबंध 2027 विश्व कप तक है. बीसीसीआई आगे चलकर चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन से बात करेगा, लेकिन कोई भी जल्दबाजी में फैसला नहीं लिया जाएगा.
आखिर किसके दम पर उछल रहे गंभीर?गौतम गंभीर से जब सवाल पूछा गया कि क्या वह टेस्ट क्रिकेट में हेड कोच बने रहने के लिए सही व्यक्ति हैं तो पूर्व सलामी बल्लेबाज ने तपाक से कहा कि उनके फ्यूचर का फैसला बीसीसीआई करेगा. ये बात कहते हुए उनका कॉन्फिडेंस सातवें आसमां पर था. जैसे उन्हें कौन हटा सकता है! ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर गंभीर के सिर पर किसका हाथ है, जो ऐसे घटिया प्रदर्शन के बाद भी वह पूरी बेशर्मी के साथ तेवर दिखा रहे हैं.
क्या गौतम गंभीर के इस्तीफे की मांग सही वाजिब?इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई जल्द ही चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन से बात करेगा और उनकी बात सुनेगा. कोई बड़ा फैसला भी नहीं होगा और संभावना है कि चयनकर्ता और टीम प्रबंधन उन्हीं खिलाड़ियों के साथ आगे बढ़ेंगे, जिन पर पिछले कुछ समय से भरोसा जताया जा रहा है.
हार के बाद गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?इस सीरीज में भारतीय टीम की रणनीति, खासकर वाशिंगटन सुंदर के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की कड़ी आलोचना हो रही है. लंबी बल्लेबाजी लाइन अप होने के बावजूद टीमबड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही. दोनों टेस्ट मैच में कोई शतक नहीं बना पाया. भारत के लगातार टर्निंग पिचों पर खेलने से उनके बल्लेबाजों की तकनीक उजागर हो गई. गंभीर ने कई बार दोहराया कि उन्हें बहाने बनाना पसंद नहीं है, लेकिन लगभग 13 मिनट की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कई बार युवा टीम, बदलाव के दौर और शेड्यूल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के कारण के रूप में गिनाया.
Anshul Talmale
अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें
अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 27, 2025, 11:15 IST
homecricket
आखिर किसके दम पर इतना उछल रहे गौतम गंभीर, सिर पर किसका हाथ?



