Sports

Gautam Gambhir led India clean sweep home Test series: गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया को दूसरी बार घरेलू टेस्ट में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा

Last Updated:November 27, 2025, 08:31 IST

Gautam Gambhir Record as a Coach: भारतीय क्रिकेट टीम की साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद जमकर फजीहत हुई है. गौतम गंभीर की कोचिंग में ऐसा पहली बार हुआ है जो घर में टीम इंडिया को दो टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का मुंह देखना पड़ा है. ऐसे में आइए जानते हैं गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का रिकॉर्ड.देसी ग्रेग चैपल बन गए हैं गंभीर, भारतीय कोच की ऐसी नाकामी नहीं देखी होगी!भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट में सीरीज में 2-0 से मिली हार के बाद भारत के हेड कोच गौतम गंभीर की जमकर आलोचना हो रही है. गंभीर की कोचिंग ऐसा दूसरी बार हुआ है जब किसी विदेशी टीम ने भारत में आकर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. साउथ अफ्रीका से पहले न्यूजीलैंड की टीम ने साल 2024 में भारतीय टीम को उसके घर में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था.

घरेलू टेस्ट सीरीज में इस नाकामी के लिए बहुत हद तक गौतम गंभीर को जिम्मेदार माना जा रहा है. गौतम गंभीर जब से भारत के कोच बने हैं टीम में भारी बदलाव देखने को मिला है. गंभीर की कोचिंग में ही टीम के सीनियर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके बाद इंग्लैंड दौरे से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. इस रिटायरमेंट के पीछे अंदरुनी कारण गंभीर के साथ मतभेद को माना जा रहा है.

क्या देसी ग्रेग चैपल बन गए हैं गौतम गंभीर

मौजूदा समय में गौतम गंभीर जिस तरह से भारतीय टीम को चला रहे हैं उससे उनकी तुलना पूर्व कोच ग्रेग चैपल से होने लगी है. ग्रेग चैपल भी जब टीम इंडिया के कोच बने थे तो उन्होंने प्रयोग के नाम पर सीनियर खिलाड़ियों को साइड लाइन कर नए चेहरों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया था, लेकिन वह पूरी तरह से फेल रहे थे. ऐसा ही कुछ गौतम गंभीर के लिए भी कहा जा रहा है. खास तौर से टीम सिलेक्शन लेकर मैच में उनकी रणनीति पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं.

हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट मैच में उन्होंने नीतीश रेड्डी को प्लेइंग शामिल किया. नीतीश पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, लेकिन उनसे नाम मात्र के कुछ ओवर कराए गए. नाइट वॉचमैन के तौर पर कुलदीप यादव को भेजना होगा या फिर तीसरे नंबर वाशिंगटन सुंदर का प्रयोग. गंभीर के इन तमाम फैसले पर सवाल उठ रहे हैं. क्रिकेट एक्सपर्स्ट्स का मानना है कि गंभीर टीम इंडिया में अपनी मनमानी कर रहे हैं. यहां तक की सिलेक्शन में भी गंभीर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चुनते हैं, जिससे भारतीय टीम के प्रदर्शन पर भी असर पड़ा है.

गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड

गौतम गंभीर जब टीम इंडिया के कोच बने हैं उनकी अगुवाई में टेस्ट सीरीज में जीत का प्रतिशत 36.84 प्रतिशत रहा है. भारतीय टीम ने गंभीर की कोचिंग में कुल 19 मैच खेली है, जिसमें सिर्फ 7 में जीत मिली है और 10 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. टीम इंडिया को इस दौरान साउथ अफ्रीका के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में क्लीन स्वीप करने का सामना करना पड़ा. इस तरह गंभीर का टीम इंडिया के लिए कोचिंग में रिकॉर्ड बहुत ही निराशाजनक रहा है.

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 27, 2025, 08:31 IST

homecricket

देसी ग्रेग चैपल बन गए हैं गंभीर, भारतीय कोच की ऐसी नाकामी नहीं देखी होगी!

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj