Gautam Gambhir Press Conference: आज मुख्य कोच गौतम गंभीर करेंगे पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, कब और कहां देखें इसे लाइव
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए तैयार हैं. 22 जुलाई यानी सोमवार को मुंबई में वह मीडिया से बातचीत करने और उनके सवालों के जवाब देने के लिए मौजूद होंगे. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सबह 10 बजे से किया जाना है. इसकी जानकारी जिसो सिनेमा ने दी है. बताया जा रहा है कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर के साथ होंगे.
भारतीय टीम को इसी महीने श्रीलंका के खिलाफ उसके घर पर टी20 और वनडे सीरीज में खेलना है. इस दौरे पर जाने वाली टीम को लेकर पहले ही काफी चर्चा की जा चुकी है. मीडिया के अंदर इसको लेकर कई सवाल हैं जिसका जवाब देने के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर के साथ होंगे. सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कमान दी गई है. हार्दिक पंड्या को रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास के बाद इस पद का दावेदार माना जा रहा था लेकिन कोच और चयनकर्ताओं ने सूर्या को कप्तान बनाने का फैसला लिया. शुभमन गिल को टी20 और वनडे दोनों ही फॉर्मेट का उप कप्तान बनाया गया है.
The Gautam Gambhir era begins
Hear from #TeamIndia‘s new head coach tomorrow at 10 AM, LIVE on #JioCinema #JioCinemaSports pic.twitter.com/JQ1NPx3JLA
— JioCinema (@JioCinema) July 21, 2024