Gautam Gambhir Reacts To Blast In Delhi: दिल्ली में हुए विस्फोट से गौतम गंभीर दुखी, सबके लिए ईश्वर से की प्रार्थना

Last Updated:November 11, 2025, 06:07 IST
गौतम गंभीर ने सोमवार को दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट पर प्रतिक्रिया दी है
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सोमवार को दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर उन परिवारों के लिए प्रार्थना की है जिन्होंने इस घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की और कहा कि उन्हें जानमाल के नुकसान से दुख हुआ है. इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए जब एक उच्च तीव्रता वाला विस्फोट एक कार में हुआ जिसमें यात्री सवार थे. यह घटना दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास हुई, जो भारत के सबसे प्रमुख स्थलों में से एक है.
गंभीर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “दिल्ली में विस्फोट के कारण जानमाल के नुकसान से दुखी हूं. मृतकों के परिवारों को शक्ति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”
Saddened by the loss of lives due to the blast in Delhi. Praying for strength to the families of deceased and for the speedy recovery of injured.



