Sports

Gautam Gambhir resigned BCCI update: गौतम गंभीर कब देने जा रहे इस्तीफा? BCCI ने तय कर दी टीम इंडिया के हेड कोच की किस्मत

Last Updated:November 27, 2025, 12:58 IST

Gautam Gambhir Indian Cricket Team Head Coach: सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक चौतरफा घिरे गौतम गंभीर के भविष्य पर फैसला हो चुका है. साउथ अफ्रीका से हारने के बाद चौतरफा घिरे भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच की कुर्सी सेफ है. गौतम गंभीर से फिलहाल कोई इस्तीफा नहीं मांगा जाएगा. वह 2027 तक अपना कार्यकाल पूरा करेंगे, उसके बाद आगे के बारे में सोचा जाएगा.गौतम गंभीर कब देने जा रहे इस्तीफा? BCCI ने तय कर दी भारत के हेड कोच की किस्मतगौतम गंभीर 2027 तक बने रहेंगे कोच

नई दिल्ली: इस वक्त पूरे देश में सिर्फ एक ही डिमांड है- गौतम गंभीर इस्तीफा दो. देश गुस्से में उबल रहा है. भारतीय हेड कोच की कुर्सी खतरे में है. साउथ अफ्रीका से गुवाहाटी टेस्ट में 408 रन की शर्मनाक हार के बाद तो स्टेडियम में ही नारेबाजी होने लगी. हार के सन्नाटे को चीरते हुए गौतम गंभीर हाय-हाय के नारे हवा में गूंजने लगे. इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी गौतम गंभीर के भविष्य का फैसला कर लिया है.

क्या इस्तीफा देने जा रहे गौतम गंभीर?चंद घंटे पहले तक रिपोर्ट थी कि गौतम गंभीर को भले ही वनडे और टी-20 टीम के हेड कोच पद पर बरकरार रखा जाए, लेकिन टेस्ट की कोचिंग उनसे छीन ली जाएगी, लेकिन अब बीसीसीआई की ओर से साफ कर दिया गया है कि गंभीर कहीं नहीं जा रहे. बीसीसीआई के सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि बोर्ड अभी किसी तरह का कोई फैसला लेने में जल्दबाजी करने के मूड में नहीं है. टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है. गौतम गंभीर का का अनुबंध 2027 विश्व कप तक है. विश्व कप नजदीक है उनके बारे में फिलहाल कोई फैसला नहीं होगा. बीसीसीआई आगे चलकर चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट से बात करेगा.

क्यों हो रही गंभीर के इस्तीफे की डिमांड?

27 साल से पहली बार श्रीलंका से वनडे सीरीज हारे (2024)
45 साल में पहली बार एक कैलेंडर ईयर में कोई वनडे नहीं जीते (2024)
घर पर सबसे छोटे टेस्ट स्कोर 46 पर ढेर (vs NZ)
घर में 124 रन चेज नहीं कर पाए (कोलकाता टेस्ट)
पहली बार WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए

शर्मनाक प्रदर्शन फिर किस बात का एटिट्यूड?वैसे गौतम गंभीर को ये बात शायद पहले से पता था कि उनकी कुर्सी को कोई खतरा नहीं है. तभी वह शायद गुवाहाटी टेस्ट में 408 रन की शर्मनाक हार के बाद मीडिया के सामने इतने तेवर दिखा रहे थे. सवालों पर पूरे अहंकार से जवाब दे रहे थे. गंभीर की कोचिंग में रोहित-विराट को जबरदस्ती संन्यास दिलवा दिया गया. अश्विन का करियर खत्म कर दिया गया.  मोहम्मद शमी को निकाल दिया गया. टी-20 खिलाड़ियों को टेस्ट मैच में खिला रहे हैं.

Anshul Talmale

अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें

अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के… और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 27, 2025, 12:58 IST

homecricket

गौतम गंभीर कब देने जा रहे इस्तीफा? BCCI ने तय कर दी भारत के हेड कोच की किस्मत

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj