gautam gambhir says Sanju Samson career restart after his century against south africa | Sanju Samson का करियर रिस्टार्ट हो गया, अब मौके देंगे या… संजू के शतक के बाद गंभीर ने उठाए सवाल

नई दिल्लीPublished: Dec 23, 2023 10:26:45 am
Gautam Gambhir on Sanju Samson: संजू सैमसन की साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी को लेकर अब टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने चयनकर्ताओं पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अब देखते हैं कि सेलेक्टर्स उन्हें टीम में मौका देते हैं या नहीं?
Gautam Gambhir on Sanju Samson: संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में शानदार शतक लगया था। गुरुवार को खेले गए इस निर्णायक मुकाबले में संजू सैमसन ने 114 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 108 रन बनाए। इस शानदार शतकीय पारी की बदौलत ही टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम की। लगातार नजरअंदाज किए जा रहे संजू के करियर के लिए ये पारी अहम है। संजू की इस पारी को लेकर अब टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने चयनकर्ताओं पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अब देखते हैं कि सेलेक्टर्स उन्हें टीम में मौका देते हैं या नहीं?