Sports
Gautam gambhir showing middle finger to crowd for chanting kohli kohli during India vs Nepal Asia cup 2023 | Asia cup 2023: कोहली -कोहली के नारे से झल्लाए गंभीर, मैच के दौरान दर्शकों की दिखाई मिडिल फिंगर, Video वायरल

नई दिल्लीPublished: Sep 04, 2023 08:12:02 pm
एशिया कप 2023 में गंभीर क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर के रूप में मौजूद हैं। ऐसे में जब नेपाल की पारी खत्म हुई और गंभीर मैदान से होते हुए कमेंट्री रूम की ओर जा रहे थे तभी दर्शकों ने कोहली-कोहली के नारे लगाने शुरू कर दिए। गंभीर पहले तो देखते रहे लेकिन फिर दर्शकों उन्होंने मिडिल फिंगर दिखा दी और आगे निकाल गए।
Gautam gambhir showing middle finger India vs Nepal Asia cup 2023: एशिया कप 2023 का पांचवा मुक़ाबला भारत और नेपाल के बीच खेला जा रहा है। कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के दौरान पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कुछ ऐसा किया है। जिसके बाद वे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और चारों ओर उनकी चर्चा हो रही है।