Gautam Gambhir Troll: गौतम गंभीर को अर्शदीप से दिक्कत है… टीम इंडिया के हेड कोच पर खत्म ही नहीं हो रहा गुस्सा

Last Updated:October 30, 2025, 09:51 IST
Gautam Gambhir: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर हेड कोच गौतम गंभीर की ट्रोलिंग शुरू हो गई.
arshdeep singh gautam gambhir
नई दिल्ली: टीम सिलेक्शन और उसके बाद प्लेइंग इलेवन का चुनाव हमेशा से विवादित मुद्दा रहा है. सैकड़ों खिलाड़ियों में 15 सदस्यीय खिलाड़ी चुनना और फिर 15 में से प्लेइंग इलेवन तय करना कभी किसी के लिए आसान नहीं हो सकता. फिलहाल ऐसे ही चैलेंज से हेड कोच गौतम गंभीर गुजर रहे हैं. लगभग हर मैच के बाद उन्हें फैंस के गुस्से का शिकार सामना करना पड़ता है.
ताजा मामला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 सितंबर को खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले का है. भारत के सबसे सफल टी-20 गेंदबाज अर्शदीप सिंह को एकबार फिर नजरअंदाज किया गया. कैनबरा के मनुका ओवल में हुए इस मैच में अर्शदीप की जगह हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला.
बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में भी बेंच पर बैठना पड़ा था. अब जब 29 सितंबर को भी इस पेसर को नहीं खिलाया गया तो एक्स पर प्रशंसकों ने भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर पर जमकर निशाना साधा.
Arshdeep Singh should be in the XI in every match,he has won us a world cup.
 


