Anupama: प्रार्थना के तानों से बौखलाया गौतम, अब क्या रचेगा खतरनाक चाल? शादी से पहले आ सकता है नया तूफान!

Last Updated:March 05, 2025, 09:07 IST
Anupama Written Update 4th March : कोठारी परिवार ने राही और प्रेम की शादी को मंजूरी दे दी, लेकिन गौतम की हार उसे और खतरनाक बना रही है. गुस्से में तिलमिलाया गौतम क्या अब कोई नई साजिश रचेगा? उधर, प्रेम की जिद -“श…और पढ़ें
अपनुमा में खुशियों की लहर…(फोटो साभार- hotstar)
हाइलाइट्स
राही और प्रेम की शादी कोठारी परिवार ने मंजूर की.गौतम की साजिश नाकाम, गुस्से में तिलमिलाया.प्रेम की जिद, शादी से पहले राही से मिलना चाहता है.
नई दिल्ली : टीवी सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में लोगों को बड़ी खुशी मिलने वाली है. कोठारी परिवार ने आखिरकार राही और प्रेम की शादी के लिए अपनी सहमति दे दी है. मंदिर में राही और प्रेम की मजेदार नोकझोंक और ख्याति की बातों पर विचार करने के बाद पराग और वसुंधरा ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया. अब दोनों परिवार शादी की तैयारियों में जुट जाएंगे. जहां एक ओर सभी खुशी मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर गौतम का गुस्सा सातवें आसमान पर है. उसकी साजिश नाकाम हो गई और अब राही का कोठारी परिवार की बहू बनना तय है.
कृष्ण कुंज में अनुपमा, बापूजी, लीला, तोषू, पाखी, किंजल और बच्चे पूरे जोश के साथ शादी की तैयारियों में लग गए हैं. हर कोई अपनी क्षमता के अनुसार सबसे बेहतरीन व्यवस्था करने की कोशिश कर रहा है. दूसरी ओर, कोठारी परिवार अपनी शान और रुतबे को बनाए रखने के लिए दिल खोलकर खर्च कर रहा है. इस बीच, गौतम बेहद गुस्से में पन्चिंग बैग पर लगातार मुक्के मार रहा होता है. तभी सिक्योरिटी गार्ड आकर राही की तारीफ करने लगते हैं, जिससे गौतम और भड़क जाता है और उन्हें डांटकर वहां से भगा देता है.
प्रार्थना ने बढ़ाई गौतम की बेचैनी
गौतम की ये हालत देखकर प्रार्थना मौके का फायदा उठाती है और तंज कसते हुए कहती है, ‘बहुत गुस्सा आ रहा है ना? तुम्हारा प्लान फ्लॉप हो गया और राही-प्रेम की शादी होने जा रही है!’ इस पर गौतम उसे पलटकर जवाब देता है, लेकिन प्रार्थना भी पीछे हटने वालों में से नहीं है. वो उसे याद दिलाती है कि उसने गौतम की साजिश के बारे में किसी को नहीं बताया, इसलिए उसे शुक्रगुजार होना चाहिए. इस पर गौतम गुस्से में आकर चालाकी से अपने जूते से प्रार्थना के पैर के अंगूठे को मसल देता है और उसे धमकाता है कि अगर उसने कुछ बताया, तो अंजाम बुरा होगा.
प्रेम की जिद – शादी से पहले मिलना है जरूरी
प्रार्थना ये धमकी सुनकर सहम जाती है और चुपचाप एक कोने में जाकर बैठ जाती है. वहीं, कृष्ण कुंज में राही और प्रेम की बातचीत होती है. प्रेम, राही से मिलने की जिद करता है और कहता है, “कल से हम पति-पत्नी बन जाएंगे, शादी से पहले एक बार मिलना तो बनता है.” हालांकि, राही उसे समझाने की कोशिश करती है, लेकिन प्रेम अपनी जिद पर अड़ा रहता है.
अब आगे क्या होगा? क्या राही प्रेम से मिलने जाएगी? क्या गौतम कोई नई साजिश रचेगा? जानने के लिए जुड़े रहिए हर अपडेट से!
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 05, 2025, 09:07 IST
homeentertainment
Anupama: प्रार्थना के तानों से बौखलाया गौतम, अब क्या रचेगा खतरनाक चाल?