Entertainment
26 साल के अंदर, नाग-नागिन पर बनी 5 फिल्में, 2 ने किया बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, 1 ने बना डाला एक्ट्रेस का करियर

06

जानी दुश्मन: साल 2002 में सिनेमाघरों में रिलीज यह फिल्म भी नाग-नागिन की कहानी पर ही बेस्ड थी, जो राजकुमार कोहली द्वारा निर्देशित और निर्मित थी, जो निर्देशक के रूप में उनकी आखिरी फिल्म थी. फिल्म में कलाकारों की टोली शामिल थी, जिसमें मनीषा कोइराला, अरमान कोहली, सनी देओल, अक्षय कुमार, सोनू निगम, सुनील शेट्टी, आफताब शिवदासानी, अरशद वारसी, आदित्य पंचोली और शरद कपूर के नाम शामिल थें.