44 डिग्री तापमान में बीच सड़क दिया बच्चे को जन्म, जानें कहां हुई ये दर्दनाक डिलीवरी, क्यों आई ऐसी नौबत
विश्वदेव शर्मा, नीमच. मध्य प्रदेश के नीमच जिला अस्पताल में बुधवार यानी 22 मई को मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया. यहां जिस महिला को डिलीवरी के लिए रेफर किया गया था उसने भरी दोपहर में सड़क पर बच्चे को जन्म दिया. जिस वक्त उसने बच्चे को जन्म दिया उस वक्त नीमच का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस था. यह मामला किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके सोशल मीडिया पर वायरल होते ही डॉक्टरों और प्रसाशनिक अधिकारीयों में हड़कप मच गया. मामले को लेकर अपर कलेक्टर और जिले के वरिष्ठ अधिकारी 23 मई को जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अस्पताल के स्टाफ से चर्चा की और जमकर लताड़ लगाई. अपर कलेक्टर ने कहा कि इस मामले जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, महिला राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार की रहने वाली है. उसका नाम रजनी है. रजनी फिलहाल पति पति दीपक के साथ नीमच के समीप मालखेड़ा में रह रही है. उसे 22 मई को अचानक लेबर पेन हुआ. इसके बाद घरवाले उसे लेकर नीमच जिला अस्पताल आए. यहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की तो पता चला कि यहां उसकी डिलीवरी कराना कठिन होगा. डॉक्टरों ने उसे उदयपुर के अस्पताल रेफर कर दिया. रजनी परिवार के साथ जब अस्पताल से बाहर निकली तो बीच सड़क उसे असहनीय दर्द हुआ और उसकी डिलीवरी हो गई.
अधिकारियों ने स्टाफ को लगाई लताड़इसकी सूचना मिलते ही अस्पताल का स्टाफ आनन-फानन में अस्पताल के बाहर आया और महिला को अंदर ले गया. किसी ने इस पूरे वाकये का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इसके बाद हड़कंप मच गया. 23 मई को अपर कलेक्टर लक्ष्मी गामड़, एसडीम ममता खेड़े, डिप्टी कलेक्टर किरण अंजना, तहसीलदार संजय मालवीय जिला चिकित्सालय पहुंचे. उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर डॉक्टरों, नर्स स्टाफ सहित पीड़ित महिला से चर्चा कर बयान दर्ज किए.
महिला का बीपी हाई था- अपर कलेक्टरडॉक्टरों ने जब महिला की जांच की तो उसका ब्ल्डप्रेशर हाई था. इसके चलते उसे दूसरे अस्पताल रेफर किया गया था. लेकिन, महिला उदयपुर नहीं जाना चाहती थी. जब वह बाहर निकली तो इसी दौरान उसकी डिलीवरी हो गई. इस मामले में जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Mp news, Neemuch news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 18:56 IST