Rajasthan
Gave the basic mantra to the youth to always smile, got them to do yoga | युवाओं को सदैव मुस्कुराने का दिया मूलमंत्र, करवाया योगाभ्यास
जयपुरPublished: May 17, 2023 10:02:29 pm
हम सब खुद में विशेष हैं इसलिए खुशियों को जाने न दें। सदैव मुस्कुराते हुए कार्य करेंगे तो लक्ष्य निश्चित रूप से मिलेंगे।
जयपुर. आयुष मंत्रालय एवं मोरारजी देसाई योग संस्थान, योगा पीस संस्थान की ओर से विश्व योग दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को सीस्कीम स्थित एक स्कूल में ‘आनंदम योग शिविर’ आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि ग्रेटर निगम महापौर सौम्या गुर्जर, मनीष विजयवर्गीय, संयुक्त निदेशक योगेश शर्मा रहे। योग गुरु ढाकाराम ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को हंसते—मुस्कुराने की सीख देने के साथ ही नियमित योगाभ्यास, प्राणायाम एवं ध्यान का अनुभव करवाया।