कोलकाता में गीता पाठ: 5 लाख लोगों का जमावड़ा, राज्यपाल होंगे शामिल! ममता बनर्जी के ऑफिस से कोई जवाब नहीं

Last Updated:December 06, 2025, 18:32 IST
गीता पाठ के कार्यक्रम के लिए ममता बनर्जी को भी न्योता भेजा गया है. (फाइल फोटो)
कोलकाता. सात दिसंबर को कोलकाता में होने जा रहे गीता पाठ में पांच लाख लोग शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस और बाबा रामदेव भी शामिल हो सकते हैं. आयोजकों ने बताया कि रविवार को कोलकाता में “हिंदुओं के आध्यात्मिक जागरण” के उद्देश्य से आयोजित होने वाले भगवद् गीता पाठ में लगभग पांच लाख श्रद्धालु हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम में आम लोगों के अलावा योग गुरु और व्यवसायी बाबा रामदेव भी शामिल होंगे.
कार्यक्रम के आयोजक, ‘सनातन संस्कृति संसद’ (विभिन्न मठों के आध्यात्मिक गुरुओं का एक संगठन) के एक प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस के भी ‘एक साथ पांच लाख गीता पाठ’ (पांच लाख लोगों द्वारा गीता पाठ) नामक कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है. रामदेव, धार्मिक गुरु धीरेंद्र शास्त्री और कार्तिक महाराज के साथ सभा को संबोधित करेंगे और पाठ में भाग लेंगे.
प्रवक्ता ने कहा, “राज्यपाल के अलावा, हमने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी निमंत्रण भेजा है, लेकिन उनके कार्यालय ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। यह एक आध्यात्मिक कार्यक्रम है, जिसका कोई राजनीतिक संबंध नहीं है.” उन्होंने कहा कि भगवद् गीता के अध्याय एक, नौ और 18 का एक साथ पाठ किया जाएगा.
आयोजकों में से एक और भारत सेवाश्रम संघ की बेलडांगा (मुर्शिदाबाद) शाखा के प्रमुख कार्तिक महाराज ने कहा, “हम कार्यक्रम में सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश फैलाएंगे.”
About the AuthorRakesh Ranjan Kumar
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
Location :
Kolkata,Kolkata,West Bengal
First Published :
December 06, 2025, 18:32 IST
homenation
कोलकाता में गीता पाठ: 5 लाख लोगों का जमावड़ा, ममता के ऑफिस से कोई जवाब नहीं


