6 महीने से टेस्ट टीम से बाहर चल रहा स्टार बैटर, लगातार मिल रहे मौके, नहीं उठा रहा फायदा

नई दिल्ली. टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार बैटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) फिलहाल दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में खेल रहे हैं. अय्यर ने अपना पिछला इंटरनेशनल टेस्ट इसी साल फरवरी में ही खेला. इसके बाद उन्हें टेस्ट टीम में कभी मौका नहीं मिला. दलीप ट्रॉफी में अपने पहले मैच में अर्धशतक जड़ने के बाद वह दूसरे मैच की पहली इनिंग में शून्य पर ही आउट हो गए. इंडिया ए और इंडिया डी के बीच खेले जा रहे मुकाबले में अय्यर ने सस्ते में अपना विकेट गंवाया.
दरअसल, इंडिया डी की ओर से श्रेयस अय्यर तीसरी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. अय्यर शून्य पर ही अपना विकेट दे बैठे. वह खलील अहमद की गेंद पर आकिब अहमद को कैच दे बैठे. अय्यर ने कुल 7 गेंदों का सामना किया था. जिसमें वह एक भी रन नहीं बना सके थे. अय्यर को हाल में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में भी मौका नहीं दिया गया था.
युवराज सिंह की मां को दिया तलाक, एक्ट्रेस से की दूसरी शादी, योगराज सिंह ने क्यों किया था ऐसा?
दलीप ट्रॉफी से पहले माना जा रहा था कि मुंबई के इस बैटर की टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वह अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकें. श्रेयस अय्यर ने दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में ग्रुप डी की कप्तानी करते हुए पहली पारी में 9 रन बनाए थे. हालांकि, दूसरी पारी में मोर्चे से अगुआई करते हुए शानदार फिफ्टी जड़ी. लेकिन श्रेयस की यह पारी टेस्ट स्क्वॉड में शामिल होने के लिए नाकाफी साबित हुई.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी हुए थे फ्लॉपअय्यर को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में शामिल किया गया था. लेकिन उन्होंने वहां भी खराब परफॉर्म किया था. पहले वनडे में वह 23 रन बना सके. इसके बाद उनका डबल डिजिट स्कोर भी सिंगल में बदल गया. वह दूसरे वनडे में 7 और तीसरे वनडे में 8 रन पर आउट हो गए थे.
Tags: Duleep trophy, Shreyas iyer
FIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 11:16 IST