Rajasthan
gehlot gov expelled minister Rajendra Gudha social profile not updated | Rajasthan Politics : ‘लाल डायरी’ वाले Rajendra Gudha का ‘मंत्री मोह’, प्रोफ़ाइल से नहीं कर रहे छेड़छाड़
जयपुरPublished: Jul 25, 2023 10:50:45 am
Rajendra Gudha Latest News and Update : ‘लाल डायरी’ से गर्माया हुआ है सियासी पारा, बर्खास्त होने के बाद भी नहीं जा रहा मंत्री पद मोह, सोशल मीडिया पर पोस्ट अपडेट, पर प्रोफ़ाइल से नहीं छेड़छाड़, बर्खास्तगी के तीन दिन बाद भी मंत्री पर बरकरार !
जयपुर।
गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का मंत्री पद मोह लगता है अभी तक नहीं छूटा है। इसका अंदाज़ा उनकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मौजूदगी को देखकर लगाया जा सकता है। बर्खास्तगी के तीन दिन बीत जाने के बाद भी फेसबुक और ट्विटर सहित अन्य सोशल प्लेटफॉर्म्स पर वे आज भी सरकार में मंत्री पद पर काबिज़ बताए जा रहे हैं।