Gehlot government engaged in promotion of budget announcements | इधर बजट घोषणा, उधर प्रचार प्रसार हुआ तेज, गहलोत सरकार ने लगाए बड़े-बड़े होर्डिंग्स
जयपुरPublished: Feb 13, 2023 10:15:43 am
बजट घोषणाओं को लेकर गहलोत सरकार की ओर से राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में लगाए गए हैं बड़े-बड़े होर्डिंग्स व बैनर, चिरंजीवी योजना में 25 लाख रुपए बीमा, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली फ्री के होर्डिंग्स लगाए गए हैं प्रमुख चौराहों पर
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से 10 फरवरी को विधानसभा में पेश किए गए लोकलुभावन बजट के बाद अब सरकार ने बजट घोषणाओं को धरातल पर उतरने से पहले ही उनका प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि बजट घोषणा के 24 घंटे बाद ही राजधानी जयपुर और प्रदेश के कई प्रमुख शहरों में बजट घोषणाओं के बड़े-बड़े होर्डिंग्स- बैनर प्रमुख चौराहों पर लगाए गए हैं जो जनता का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। बजट घोषणाओं को लेकर सरकार की ओर से लगाए गए बड़े-बड़े होर्डिंग्स व बैनर सियासी गलियारों में भी चर्चा का विषय बने हुए हैं।