Rajasthan
Gehlot Government Indra Rasoi Yojna reaching 1 thousand record | गहलोत सरकार की 8 रुपए में भरपेट भोजन करवाने की ये योजना बना जा रही ये अनोखा रिकॉर्ड
जयपुरPublished: Jan 23, 2023 02:42:23 pm
Gehlot Government Indra Rasoi Yojna : गहलोत सरकार की 8 रुपए में भरपेट भोजन करवाने की ये योजना बना जा रही ये अनोखा रिकॉर्ड

जयपुर।
राजस्थान में 8 रुपए में भरपेट भोजन करवाने की गहलोत सरकार की इंदिरा रसोई योजना एक नया और अनूठा रिकॉर्ड बनाने जा रही है। ऐसी रसोइयों का आंकड़ा 1 हज़ार पहुंचने में महज़ 20 कदम की दूरी रह गई है। ‘कोई भूखा ना सोए’ के लक्ष्य और संकल्प के साथ शुरू हुई इस योजना में फिलहाल प्रदेश भर में 980 इंदिरा रसोइयां संचालित हैं।