Rajasthan
Gehlot government made major transfers in bureaucracy this year | Year Ender 2022: गहलोत सरकार सरकार ने नौकरशाही में किए बड़े फेरबदल, इस साल 950 नौकरशाहों को किया इधर-उधर
16 तबादला सूची के जरिए 267 आईएएस के तबादले
जनवरी 2022 से लेकर अब तक भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की 16 तबादला सूची जारी हुई है जिनमें 267 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। 16 जनवरी को 52 आईएएस अफसरों की तबादला सूची जारी हुई थी तो उसके बाद 13 अप्रैल 2022 को भी 69 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए। जुलाई माह में भी 29 आईएएस और 28 अक्टूबर को भी 30 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई थी जिनमें कई बड़े चेहरे भी शामिल थे।



अधिकारियों की कमी से भी जूझ रही गहलोत सरकार
इधर साल 2022 में गहलोत सरकार नौकरशाहों की कमी से भी जूझती रही, करीब 20 से ज्यादा आईपीएस और आईएएस अफसर केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर चले गए हैं, जिसके चलते सरकार को वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
