Gehlot government to be changed picture of Jaipur JDA reconstruct 26 main roads big development project rjsr

जयपुर. राजस्थान सरकार ने जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. जयपुर शहर की मुख्य सड़कों का नवीनीकरण और मरम्मत का कार्य अब जेडीए करेगा. इसके प्रथम चरण में जेडीए राजधानी की 26 मुख्य सड़कों के नवीनीकरण और मरम्मत का टेंडर जारी कर रहा है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश पर सड़क मरम्मत और नवीनीकरण का यह कार्य शुरू किया जा रहा है. नगर निगम क्षेत्र की अधिकतर सड़कों को जेडीए को सौंपा गया है. जयपुर शहर की 60 फीट से ज्यादा चौड़ी तमाम सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण कार्य जेडीए करेगा.
दरअसल जयपुर के दोनों नगर निगम सड़क निर्माण और मरम्मत के कार्य में फिसड्डी साबित हुए हैं. सरकार के पास नगर निगम क्षेत्र से लगातार जर्जर सड़कों को लेकर शिकायतें पहुंच रही थी. लेकिन नगर निगम के इंजीनियर्स ने उन पर ध्यान नहीं दिया. इसलिये सरकार ने अब नगर निगम से 60 फीट और इससे चौड़ी सड़क का कार्य उससे छीन लिया है. अब जयपुर की 60 फीट चौड़ी और इससे बड़ी सड़कों का मरम्मत और नवीनीकरण का कार्य जेडीए ही करेगा.
नगर निगम क्षेत्र की ये 26 मुख्य सड़कें सौंपी गई हैं जेडीए को
01. एमआई रोड (गवर्मेंट हॉस्टल से टोंक रोड)
02. अशोक मार्ग
03. चिंकारा कैंटीन से गवर्मेंट हॉस्टल
04. जोरावर सिंह गेट से रामगढ मोड
05. मावठा से कुण्डा जंक्शन
06. आरपीए रोड
07. रामगढ़ मोड से कनक घाटी
08. शास्त्री नगर पावर हाउस रोड
09. पीतल फैक्ट्री रोड से कावंटिया सर्किल
10. झोटवाड़ा रोड
11. संसार चंद्र रोड मेट्रो स्टेशन से गवर्मेंट हॉस्टल
12. अजमेर रोड से एनबीसी
13. एमआई रोड (सांगानेर गेट से ट्रासंपोर्ट नगर तिराहा)
14. माउंट रोड (दिल्ली बाईपास से रामगढ़ मोड़)
15. खासा कोठी फ्लाईओवर से संजय सर्किल चांदपोल (रेलवे स्टेशन रोड)
16. शास्त्री नगर सर्किल से मजार डेम
17. सीकर रोड डेम अम्बाबाडी से पानीपेच तिराहा
18. सेक्टर-25 की 12 मुख्य सडकें
19. एनबीसी से केवी 4
20. सुभाष मार्ग
21. जैकब रोड
22. भगवान दास रोड
23. लाजपत मार्ग
24. मालवीय मार्ग
25. संसार चंद्र रोड (मैट्रो स्टेशन के सामने एप्रोच सड़क)
26. पानीपेच तिराहा से रेलवे स्टेशन वाया डीआरएम कार्यालय
जयपुर से अन्य शहरों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है
उल्लेखनीय है कि बीते कुछ समय से जयपुर की कुछ एक सड़कों को छोड़कर सभी के हाल बुरे हैं. जर्जर सड़कों से लोग परेशान हो चुके हैं. लोगों को कहना है कि जब राजधानी का यह हाल है तो प्रदेश के अन्य शहरों की स्थिति का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. जबकि जयपुर में तो सरकार खुद बैठती है. उसके बाद सरकार ने अब यह कदम उठाया है.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashok Gehlot Government, Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news