Afghanistan closes down its embassy in India, informs foreign ministry | अफगानिस्तान ने भारत में अपने दूतावास में कामकाज किया बंद, विदेश मंत्रालय को भेजा लैटर

नई दिल्लीPublished: Sep 29, 2023 12:34:42 pm
Afghanistan Closing Down Its Embassy In India: अफगानिस्तान भारत की राजधानी दिल्ली में अपने दूतावास को बंद कर रहा है। इस बारे में अफगानिस्तान की तरफ से भारत के विदेश मंत्रालय को भी सूचित कर दिया गया है।
Afghanistan’s embassy in New Delhi, India
अफगानिस्तान (Afghanistan) की तरफ से हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया गया है। अफगानिस्तान ने भारत (India) में स्थित अपने दूतावास को बंद करने का फैसला लिया है। अफगानिस्तान का यह दूतावास भारत की राजधानी दिल्ली (Delhi) में स्थित है जिसे बंद किया जा रहा है। इस बारे में भारत के विदेश मंत्रालय को लैटर के ज़रिए सूचित भी कर दिया गया है। अफगानिस्तान का यह फैसला कुछ हद तक हैरान भी करता है क्योंकि तालिबान के सत्ता में आने के बावजूद अफगानिस्तान के भारत से संबंध नहीं बिगड़े। ऐसे में मन में सवाल आना लाज़िमी है इस फैसले के पीछे कोई कारण है या नहीं। जवाब है..हाँ, अफगानिस्तान के इस फैसले के पीछे एक बड़ा कारण है।