Gehlot minister Harish Chaudhary said – there is difference between Rajasthan and Punjab-गहलोत के मंत्री हरीश चौधरी का बड़ा बयान, कहा


राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि राजस्थान में भी अपनी बात रखने की संगठन में व्यवस्था है.
Congress Politics: अशोक गहलोत के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) ने बड़ा बयान देते हुये कहा कि राजस्थान और पंजाब में अंतर है. स्टोरीज और रियलिटी (Stories and Reality) में भी अंतर होता है. राजस्थान के विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हैं. दोनों को एक साथ जोड़कर नहीं देखा जा सकता.
जयपुर. कांग्रेस में पंजाब के घटनाक्रम के बाद राजस्थान में उठ रही राजनीतिक हिलोरों (Political Storms) के बीच अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के कैबिनेट मंत्री ने हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) ने बड़ा बयान दिया है. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि पंजाब के बदलाव में मेरी कोई भूमिका नहीं थी. मेरा रोल बहुत लिमिटेड था. कांग्रेस का नेतृत्व मजबूत था है और रहेगा. चौधरी ने कहा सब कुछ डेमोक्रेटिक ढंग से हुआ है. पार्टी ने अमरिंदर सिंह को काफी अवसर दिए. अपमानित करने के आरोप गलत हैं. विधायकों ने इसकी मांग की थी. पार्टी मे बात रखने का सबको अधिकार है. राजस्थान और पंजाब में अंतर है.
जयपुर में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि राजस्थान में भी अपनी बात रखने की संगठन में व्यवस्था है. स्टोरीज और रियलिटी में भी अंतर होता है. उन्होंने साफ कहा कि राजस्थान और पंजाब में अंतर है. राजस्थान के विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हैं. दोनों को एक साथ जोड़कर नहीं देखा जा सकता. राजस्व मंत्री ने प्रशासन गांव के संग अभियान को लेकर कहा कि 2 अक्टूबर से इसकी शुरुआत होगी. इसमें 21 विभागों से जुड़े काम होंगे. यह एक ऐतिहासिक अभियान होगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.