Rajasthan
Gehlot Minister Pratap Singh Khachariyawas RTDC Beer statement | ‘गांधीवादी’ गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री बोले, ‘बीयर बेचो, इतनी होगी कमाई गिन नहीं पाओगे’
जयपुरPublished: Feb 15, 2023 11:04:56 am
– चर्चा में गहलोत सरकार के मंत्री की नसीहत, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का आरटीडीसी को सुझाव, बीयर बेचो, फिर देखो कमाल… ! आमदनी बढ़ाने का बता डाला ज़बरदस्त फंडा, शादी-ब्याह में बीयर बेचो- दुकाने खुलवाओ, वायरल होने लगा वीडियो- विपक्ष के निशाने पर मंत्री
जयपुर। गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) को आमदनी बढ़ाने के लिए बीयर बेचने पर ज़ोर देने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि बीयर ज़्यादा से ज़्यादा बेचने से इतना धन आएगा कि उसकी गिनती नहीं होगी। खाचरियावास का ये बयान मंगलवार को जयपुर स्थित होटल ख़ासाकोठी के रिनोवेशन कार्य के उदघाटन कार्यक्रम के दौरान दिया।