राजस्थान में जिलों पर रार : गहलोत ने उठाया सवाल, अगर गलत था तो सरकार आते ही करते ये काम, 1 साल क्यों लगा?

जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से पूर्ववर्ती कांग्रेस राज में बनाए गए नए जिलों को खत्म करने के फैसले पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सवाल उठाते हुए बड़ा हमला बोला है. गहलोत ने कहा कि प्रशासनिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए ये जिले बनाए गए थे. इससे बजट घोषणाओं को पूरा करने में आसानी होती है. मॉनिटरिंग भी आसान रहती है. अगर ये गलत था तो सरकार आते ही ये काम करते. इसे करने में एक साल क्यों लगा?
भजनलाल सरकार ने गहलोत राज में बनाए गए 17 जिलों में से 9 को खत्म कर दिया है. वहीं तीनों संभागों को भी खत्म कर दिया गया है. भजनलाल सरकार ने यह फैसला शनिवार को कैबिनेट की बैठक में लिया था. उसके बाद से ही इस राजस्थान में सियासी बवाल मचा हुआ है. इस मसले को लेकर आज पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर में अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भजनलाल सरकार बड़ा हमला बोला.
जयपुर के अस्पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…
नए जिलों के लिए लोगों ने बरसों आंदोलन किया थागहलोत ने कहा कि नए जिलों के लिए लोगों ने बरसों आंदोलन किया था. बेहतर प्रशासन और आमजन को राहत पहुंचाने के लिए ये जिले बनाए गए थे. लेकिन भजनलाल सरकार ने बिना सोचे समझे महत्वपूर्ण जिलों को रद्द कर दिया. बीजेपी सरकार का यह फैसला सही नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ पुराने ब्यूरोक्रेट्स अब मीडिया में कह रहे हैं कि ये जिले व्यहवारिक नहीं है. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. पता नहीं वे किसी डर में हैं या लालच में है. बहुत से लोगों को डर है और कुछ पदों के लालच में हैं.
देश में हर राज्य नए जिले बढ़ा रहा हैगहलोत ने कहा कि मध्य प्रदेश का क्षेत्रफल हमसे कम है और जिले ज्यादा हैं. देश में हर राज्य नए जिले बढ़ा रहा है. एमपी के साथ छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश में नए जिले बनाए गए हैं. हमने जिले बनाने से पहले इस दिशा में पूरा होमवर्क किया था. उसके लिए सारा इंफ्रा बनाया. जिले से निचली इकाइयों को मजबूत किया. हमने राइट टू एजुकेशन, नरेगा और राइट टू इन्फोर्मेशन जैसे काम किए. उन्होंने सवाल उठाया कि भजनलाल शर्मा एक साल में प्रदेश को क्या दे पाए? बल्कि उन्होंने नए जिले भी छीन लिए.
लोग शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करें उग्र ना होंगहलोत ने कहा कि मैं नहीं चाहता था इतनी जल्दी ऐसा कहूं. लेकिन हर क्षेत्र में प्रदेश के हालात बहुत बुरे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि क्राइम बढ़ रहा है. बलात्कार केस बढ़ रहे हैं. सरकार हर जगह फेल है. सरकार को गुड गवर्नेंस का एग्जाम्पल देना चाहिए था. लेकिन अब देश में चर्चा है कि राजस्थान सरकार काम क्यों नहीं कर पा रही है. इस मामले को लेकर राष्ट्रीय शोक के बाद हम सभी बैठेंगे. प्रदेश की जनता इस फैसले से बहुत नाराज है. लोग सड़कों पर आ रहे हैं. गहलोत ने कहा कि मैं तो लोगों से यही कहूंगा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करें. उग्र विरोध न करें.
Tags: Ashok gehlot, Bhajan Lal Sharma, Big news, Political news
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 16:24 IST