रणवीर अल्लाहबादिया के बाद स्वाति सचदेवा ने तोड़ी हदें, फीमेल स्टैंडअप कॉमेडियन ने अपनी ही मां पर की अश्लील कॉमेडी, भड़के लोग

नई दिल्ली. ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के विवादित कॉमेंट किया, जिसकी वजह से उनकी मुश्किलें अभी तक खत्म नहीं हैं. लोगों का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ था कि फीमेल स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा ने अपने एक्ट से लोगों निराश कर दिया. सोशल मीडिया पर स्वाति सचदेवा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मां पर अश्लील कॉमेडी करती नजर आ रही हैं. स्वाति सचदेवा की कॉमेडी लोगों को पसंद ही आ रहा है और लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें घेरना शुरु कर दिया है.
स्वाति सचदेवा ने बातों-बातों में वाइब्रेटर का जिक्र किया और उस कॉमेडी को मां से जोड़ दिया. उन्होंने बताया कि उनकी मां ने उनके कमरे में एक वाइब्रेटर पाया और फिर आगे क्या हुआ उन्होंने जिस अंदाज से बताया, उसके देखने के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है.
वीडियो में क्या बोलीं कॉमेडियन स्वातिफीमेल स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाति ने कहा,
‘मेरी मां कूल मॉम बनने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन उनसे हो नहीं पा रहा है. अभी हाल ही में मेरा उनके साथ एक हादसा हो गया, उन्होंने मेरा वाइब्रेटर पकड़ लिया था, वो मेरे पास पूरे आत्मविश्वास के साथ मेरे पास ठुमकते-ठुमकते आईं. मेरे पास आकर बोला कि इधर आओ और मेरे पास बैठो. आराम से बैठो, मुझे तुमसे एक दोस्त की तरह बात करनी है.’
स्वाति ने आगे कहा कि उन्हें देखने के बाद मुझे लगने लगा था कि ये पक्का मेरा वाइब्रेटर उधार मांगने वाली है.
भड़के लोग, किया ट्रोलस्वाति का ये वीडियो वायरल हुआ तो लोग गुस्से से भड़क गए और लोगों ने कॉमेंट कर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- ‘ज्यादा कुछ कहूंगा तो मुझसे कहा जाएगा कि मेरी सोच ही छोटी है. इस लड़की को लग रहा है कि ये कूल है जबकि ये बेशर्मी है. जितनी बेशर्म ये लड़की है, उतने बेशर्म वहां बैठे हूहूहाहा करने वाले हैं. कॉमेडी के नाम पर हो रही नीचता में मम्मी-पापा तक को नहीं छोड़ा जा रहा है.’
ज्यादा कुछ कहूंगा तो मुझसे कहा जाएगा कि मेरी सोच ही छोटी है
इस लड़की को लग रहा है कि ये कूल है जबकि ये बेशर्मी है
जितनी बेशर्म ये लड़की है, उतने बेशर्म वहां बैठे हूहूहाहा करने वाले हैं
कॉमेडी के नाम पर हो रही नीचता में मम्मी-पापा तक को नहीं छोड़ा जा रहा है pic.twitter.com/OdgZLHGAbm
— Abhay Pratap Singh (बहुत सरल हूं) (@IAbhay_Pratap) March 28, 2025