Gehlot’s Verbal Attack On Vasundhara Raje’s Statement – वसुंधरा राजे के बयान पर गहलोत का पलटवार, बोले- ‘मैं बाहर निकला तो यहीं लोग कहेंगे कि कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ रहा है’

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मेरे ऊपर आरोप लगाए जा रहे रहे हैं कि मैं घर से बाहर नहीं निकलता

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मेरे ऊपर आरोप लगाए जा रहे रहे हैं कि मैं घर से बाहर नहीं निकलता, लेकिन जब मैं घर से बाहर निकलूंगा और लोग एकत्रिच हो जाएंगे तो फिर मुझ पर यही लोग आरोप लगाएंगे कि मैं कोरोना गाइडलाइन के प्रोटोकॉल की पालना नहीं कर रहा हूं और उसे तोड़ रहा हूं। गहलोत ने कहा कि मेरे लिए तो यह समस्या हो गई है इस पर क्या करना चाहिए?
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को विधायकों के लिए बनाए जा रहे हैं लग्जरी फ्लैट के उद्घाटन समारोह में यह बात कही। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हाल ही में हाड़ौती संभाग में बने बाढ़ के हालात का जायजा लेने के के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा था कि प्रदेश की जनता प्राकृतिक आपदा से ग्रसित है और मुख्यमंत्री को घर से बाहर निकलने की फुर्सत तक नहीं है।
राजे ने यहां तक कहा कि मुख्यमंत्री घर से बाहर निकले तो उन्हें पता लगे कि प्रदेश की जनता इस समय किस तरह की प्राकृतिक आपदा से गुजर रही है, जिसके बाद बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वसुंधरा राजे के बयान पर पलटवार किया है।