gemini ai chatbot how to use artificial intelligence advance chatbot google gemini on iphone easy for ios android-iPhone में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं गूगल का AI चैटबॉट Gemini, चंद स्टेप्स में हो जाएगा काम
हाइलाइट्स
iOS के लिए गूगल ऐप में ही जेमिनी को इंटीग्रेट कर दिया गया है.आपका आईफोन 15.0 या उससे ऊपर के वर्जन पर चलता होना चाहिए.एंड्रॉयड फोन में जेमिनी का इस्तेमाल करने के लिए वॉइस कमांड दिया जा सकता है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है. लोग एआई का इस्तेमाल करके अपने सवाल पूछ रहे हैं, फोटो बनवा रहे हैं. अलग-अलग दिग्गज कंपनियां अपने AI चैटबॉट को पेश कर रही हैं. इसी बीच गूगल चैटबॉट की बात करें तो कंपनी ने AI चैटबॉट Bard लॉन्च किया था, और उसका नाम बदलकर Gemini कर दिया गया है. गूगल ने एंड्रॉयड के लिए जेमिनी का डेडिकेटेड ऐप लॉन्च किया है, लेकिन आईफोन पर अभी भी इसके लिए कोई अलग से ऐप नहीं आया है.
अब सवाल ये है कि अगर गूगल जेमिनी को आईफोन पर यूज़ करना है तो क्या किया जाए. इसका तरीका काफी आसान है. दरअसल iOS के लिए गूगल ऐप में ही जेमिनी को इंटीग्रेट कर दिया गया है. यानी कि गूगल ऐप में जाकर ही जेमिनी का इस्तेमाल किया जा सकता है. AI चैटबॉट से फोटो जेनरेट कर सकते हैं, अपने सवाल पूछ सकते हैं और आराम से चैट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- फोन में किस काम आता है ये छोटा छेद? सालों से चला रहे हैं मोबाइल फिर भी नहीं दिया होगा कभी ध्यान
ये चीज़ें है ज़रूरी: तो आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप iPhone पर Gemini का इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे पहले ये ध्यान में रखें कि आपका आईफोन 15.0 या उससे ऊपर के वर्जन पर चलता हो. इसके अलावा जेमिनी चलाने के लिए आपके फोन में एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन भी होना ज़रूरी है.
आईफोन पर कैसे इस्तेमाल करें Gemini?इसके लिए सबसे पहले आईफोन में डाउनलोड हुई गूगल ऐप को लेटेस्ट वर्जन से इंस्टॉल कर लें. अगर फोन में पहले से गूगल ऐप नहीं है तो उसे पहले डाउनलोड कर लें.
इसके बाद जब आप गूगल का लेटेस्ट वर्जन ओपेन करेंगे तो स्क्रीन पर देखेंगे कि जेमिनी का ऑप्शन आ गया है. यहां पर आपको टॉगल मिलेगा जिसकी मदद से यूज़र्स गूगल सर्च और जेमिनी के बीच स्विच कर सकेंगे. अगर आप कंफ्यूज़ हैं कि ये कैसा दिखेगा तो हमने आसानी से समझने के लिए नीचे स्क्रीनशॉट दे दिया है.
ये भी पढ़ें- बहुत काम का होता है आपका पुराना फोन, सब समझते हैं बेकार, लेकिन इन 6 चीज़ों में हो सकता है इस्तेमाल…
फोटो क्रेडिट: Hindi
ये भी पढ़ें- कॉलर को रगड़ कर कपड़ों को नए जैसा कर देंगी ये गजब वाशिंग मशीन, 7 हजार से कम होगा खर्च!
एंड्रॉयड फोन में जेमिनी का इस्तेमाल करने के लिए वॉइस कमांड दिया जा सकता है, लेकिन आईफोन में इसे यूज़ करने के लिए आपको पहले गूगल ऐप खोलना होगा. इस तरह आप जेमिनी से बात करके अपने सवाल पूछ सकते हैं, फोटो भी बनवा सकते हैं.
Tags: App, Artificial Intelligence, Google
FIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 09:54 IST