Gemini अब बनाएगा पूरे Google Slides प्रेजेंटेशन-बस एक टेक्स्ट या फाइल अपलोड करें, बाकी काम कर देगा AI- google gemini new feature can make google slides presentation at just one prompt canvas tool

गूगल ने अपने Gemini AI में एक शानदार नया फीचर जोड़ दिया है, जो अब सिर्फ कुछ शब्दों के प्रॉम्प्ट या एक फाइल से पूरा Google Slides प्रेजेंटेशन तैयार कर सकता है. इसे Gemini का अब तक का सबसे पावरफुल और प्रैक्टिकल अपडेट बताया जा रहा है.
ये नया फीचर Gemini के ‘Canvas’ टूल पर बेस्ड है, जो पहले से ही कंटेंट क्रिएशन के लिए इस्तेमाल किया जाता था. अब इसी के ज़रिए यूज़र्स अपने किसी भी आइडिया, डॉक्यूमेंट या रिपोर्ट को कुछ ही सेकंड में एक प्रोफेशनल और विजुअल प्रेजेंटेशन में बदल सकते हैं.
कैसे बनाएं Google Slides प्रेजेंटेशन Gemini सेGemini ऐप (जो वेब पर उपलब्ध है) में यूज़र्स को टूलबार से ‘Canvas’ ऑप्शन चुनना होगा और बस कहना होगा- ‘Create a presentation’. आप इसमें कोई टॉपिक दे सकते हैं, जैसे ‘Roman Republic पर लेसन बनाओ’, या फिर कोई फाइल अपलोड कर सकते हैं- जैसे रिसर्च रिपोर्ट, नोट्स या सेल्स ब्रीफ.
इसके बाद Gemini अपने आप एक मल्टी-स्लाइड प्रेजेंटेशन तैयार कर देता है, जिसमें टाइटल, हेडिंग्स, पॉइंट्स और संबंधित इमेजेज शामिल होते हैं. तैयार स्लाइड्स को यूज़र सीधे Google Slides में एक्सपोर्ट कर सकते हैं और वहां एडिट या कस्टमाइज कर सकते हैं.
कौन-कौन यूज़ कर सकता है यह फीचर
Google के मुताबिक, यह नया Gemini Slides फीचर अलग-अलग तरह के यूज़र्स के लिए फायदेमंद साबित होगा-
प्रोफेशनल्स: अपने बिज़नेस डॉक्यूमेंट्स या रिपोर्ट्स को तुरंत एक पॉलिश्ड प्रेजेंटेशन में बदल सकते हैं.
टीचर्स: लेक्चर नोट्स से कुछ सेकंड में विजुअल और स्ट्रक्चर्ड लेसन प्रिपेयर कर सकते हैं.
स्टूडेंट्स: अपने एस्से या प्रोजेक्ट्स को आकर्षक स्लाइड्स में कन्वर्ट कर सकते हैं.
कब तक मिलेगा ये फीचरगूगल ने बताया है कि ये फीचर अब धीरे-धीरे रोलआउट हो रहा है और 12 नवंबर 2025 तक सभी यूज़र्स को मिल जाएगा. ये Gemini Web (gemini.google.com) और मोबाइल वेब पर उपलब्ध होगा, जबकि Android और iOS ऐप्स में यह जल्द आने वाला है.
यह फीचर लगभग सभी Google Workspace यूज़र्स (Business, Enterprise, Education और Nonprofits) को मिलेगा, साथ ही Google AI Pro और Gemini Ultra सब्सक्राइबर्स को भी इसका एक्सेस होगा.



