‘जेंडर भी बदल सकती हैं’, सुपरस्टार रेखा पर शोभा डे ने क्यों दिया ऐसा बयान? जया बच्चन से कर डाली तुलना

Last Updated:January 08, 2026, 17:11 IST
हिंदी सिनेमा की दिग्गज हीरोइन रेखा की जिंदगी खुली किताब की तरह लगती है, फिर भी रहस्यमयी है. दर्शक उन्हें पिछले 50 सालों से पर्दे पर देखते आ रहे हैं, लेकिन कभी बोर नहीं हुए. अब शोभा डे ने रेखा पर बेबाक बयान देकर ध्यान खींचा है. उन्होंने जया बच्चन से उनकी तुलना की है और उनकी शख्सियत के अनजाने पहलुओं पर ध्यान दिलाने की कोशिश की है.
नई दिल्ली: रेखा की मजबूरी उन्हें सिनेमा में लाई. उन्होंने फिर एक्टिंग में खुद को ऐसा रमाया कि आज उनके जिक्र के बिना हिंदी सिनेमा की बात पूरी नहीं हो सकती. वे 50 से ज्यादा सालों से सिनेमा का हिस्सा हैं, हालांकि पिछले एक दशक से उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है, फिर भी वह लोगों के दिलों में जिंदा हैं. हर बड़े इवेंट में उनकी मौजूदगी चार चांद लगा देती है. रेखा के अनजाने पहलुओं पर लेखिका शोभा डे ने लोगों का ध्यान दिलाने की कोशिश की है. (फोटो साभार: IMDb)

शोभा डे ने विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में कहा कि रेखा की असली ताकत उनके रहस्य में है. उन्होंने कहा कि अगर रेखा खुद को बहुत ज्यादा सबके सामने लाएंगी, तो वह ओवरएक्सपोज हो जाएंगी और अपनी पावर खो देंगी.(फोटो साभार: IMDb)

शोभा डे का मानना है कि एक दशक से बिना कोई फिल्म किए अगर रेखा का आकर्षण जिंदा है, तो इसकी वजह उनकी रहस्यमयता है. शोभा डे ने रेखा को संवेदनशील, होशियार और साफ बोलने वाली बताया. (फोटो साभार: IMDb)
Add as Preferred Source on Google

शोभा डे की बातें रेखा की शख्सियत की उस गहराई को उजागर करता है जिसे अक्सर लोग सिर्फ ग्लैमर समझ लेते हैं. शोभा डे की बातें रेखा की ‘मिस्ट्री’ और उनके ‘पब्लिक इमेज’ के बीच के संतुलन को बारीकी से बयां करता है.(फोटो साभार: IMDb)

शोभा का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री में जहां सितारे अपनी निजी जिंदगी का हर पल सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, वहीं रेखा ने खुद को एक पहेली बनाकर रखा हुआ है. शोभा आगाह करती हैं कि अगर रेखा ने इस मिस्ट्री को गंवा दिया, तो वे बहुत कुछ खो देंगी. पिछले दशक में उनके पास ऐसी कोई बड़ी फिल्म नहीं रही है जो उनकी पहचान को बनाए रखने में मदद कर सके. (फोटो साभार: IMDb)

शोभा डे मानती हैं कि रेखा का हर अंदाज, उनकी साड़ियां, उनका मेकअप और पैपराजी के सामने उनका बर्ताव, सब कुछ बहुत सोच-समझकर तैयार किया गया है. वे कहती हैं, ‘रेखा बनना आसान नहीं है.’ यह कहकर शोभा उनके अनुशासन और अपनी छवि को बनाए रखने की मेहनत की सराहना करती हैं. (फोटो साभार: IMDb)

शोभा ने जया बच्चन से रेखा दिलचस्प तुलना की. जया बच्चन जहां अक्सर पैपराजी पर गुस्सा करती हैं या उनसे दूर भागती हैं, वहीं रेखा पैपराजी को बुलाती हैं और उनके लिए खुद को हाजिर रखती हैं. यही अंदाज रेखा को और भी खास बनाता है. (फोटो साभार: IMDb)

शोभा डे ने रेखा की समझदारी और संवेदनशीलता की तारीफ करते हुए कहा कि वह इतनी टैलेंटेड हैं कि अगर चाहें तो अमिताभ बच्चन भी बन सकती हैं. वे बोलीं, ‘वह चाहें तो अपना जेंडर भी बदल सकती हैं. वह इतनी टैलेंटेड हैं.’ यह बयान रेखा की एक्टिंग स्किल और किसी किरदार या शख्सियत में खुद को ढाल लेने की क्षमता को भी बयां करता है. (फोटो साभार: IMDb)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 08, 2026, 17:11 IST
homeentertainment
‘जेंडर भी बदल सकती हैं’, सुपरस्टार रेखा पर शोभा डे ने क्यों दिया ऐसा बयान?



