जियोफाइनेंस ने बनाई तीसरी आंख! बैंक अकाउंट, म्यूचुअल फंड और स्टॉक, सबकी निगरानी एकसाथ, पलक झपकते मिलेगी खबर

Last Updated:November 17, 2025, 12:22 IST
Jiofinance App : जियोफाइनेंस ऐप ने नया फीचर लॉन्च किया है. इसमें यूजर अपने सभी फाइनेंशियल एसेट की निगरानी एक ही जगह से कर सकेंगे. इस ऐप के जरिये निवशकों को म्यूचुअल फंड, बैंक अकाउंट, स्टॉक्स सभी की जानकारी एक ही जगह मिल जाएगी.
जियोफाइनेंस ऐप ने मनी ट्रैकिंग फीचर लॉन्च किया है.
नई दिल्ली. रिलायंस समूह की कंपनी जियोफाइनेंस ने अपने ग्राहकों के लिए अनोखा फीचर लॉन्च किया है. इसके ग्राहक अब अपने पैसे पर पूरा कंट्रोल रख सकेंगे. जियोफाइनेंस ऐप ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे उपयोगकर्ता अपने सभी बैंक खाते, म्यूचुअल फंड और शेयर पोर्टफोलियो को एक प्लेटफॉर्म पर लिंक कर, आसानी से ट्रैक और एनालाइज कर सकेंगे. खाता चाहे किसी भी बैंक में हो या किसी भी फाइनेंशियल ऐप से निवेश किया जा रहा हो, यूजर को अपनी पूरी वित्तिय तस्वीर अब जियोफाइनेंस ऐप पर मिल जाएगी. इससे अलग-अलग ऐप्स पर अपना निवेश देखने का झंझट खत्म हो जाएगा.
जियोफाइनेंस का यह नया फीचर उपयोगकर्ताओं को कैश फ्लो, खर्चों और निवेश की पूरी तस्वीर रियल-टाइम में देता है और एआई आधारित स्मार्ट सुझावों के जरिये बेहतर मनी मैनेजमेंट में भी मदद करता है. कंपनी के मुताबिक मनी ट्रैकिंग के लिए ऐप में तीन मुख्य फीचर्स जोड़े गए हैं. पहला है ‘यूनिफाइड फाइनेंशियल डैशबोर्ड’ जिसमें जियोफाइनेंस के सभी लोन और डिपॉजिट के साथ-साथ बाहरी बैंक खाते और निवेश को भी रियल-टाइम में एक ही जगह दिखाया जाता है. यानी पूरी वित्तीय तस्वीर एक ही जगह पर देखी जा सकती है.
बेहद खास है तीसरा फीचरइसका ऐप का दूसरा फीचर है ‘कंप्रीहेंसिव एसेट ट्रैकिंग’ इसमें उपयोगकर्ता बैंक खाते (CASA), म्यूचुअल फंड, इक्विटी और ETFs को लिंक करके, इनके बैलेंस, खर्च और निवेश परफॉर्मेंस का विश्लेषण कर सकते हैं. जल्द ही फिक्स्ड और रिकरिंग डिपॉजिट को भी इसमें जोड़ा जाएगा. इसका तीसरा फीचर काफी उपयोगी है, जो ‘स्मार्ट, डाटा-ड्रिवन गाइडेंस’ जो एआई आधारित इनसाइट्स और सुझावों के जरिये उपयोगकर्ताओं को उनके वित्तीय फैसलों को और बेहतर बनाने में मदद करता है.
कितने काम का है यह फीचरजियो फाइनेंस प्लेटफॉर्म एंड सर्विस लिमिटेड के सीईओ सुरभे एस. शर्मा ने कहा कि जियोफाइनेंस ऐप का यह फीचर हर भारतीय के वित्तीय जीवन को सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. करोड़ों भारतीयों के वित्तीय सशक्तिकरण को सुनिश्चित करने के लिए हम भविष्य में भी इस ऐप की क्षमताओं को और मजबूत करते रहेंगे. इस ऐप का इस्तेमाल करने वालों को अपने सभी वित्तीय सेवाओं का लाभ एक ही जगह मिल जाएगा.
कैसे करें इसका इस्तेमालजियोफाइनेंस ऐप में ‘Track your Finances’ टैब पर जाकर कुछ आसान स्टेप्स के जरिए यूजर अपना पर्सनल फाइनेंशियल डैशबोर्ड सेट कर सकते हैं. जियो फाइनेंस प्लेटफॉर्म एंड सर्विस लिमिटेड जो Jio Financial Services Limited की सहायक कंपनी है, इस ऐप का संचालन करती है. इस ऐप के जरिये आप म्यूचुअल फंड से लेकर अन्य वित्तीय सेवाओं में भी निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपना डीमैट अकाउंट भी खोल सकते हैं और उसका संचालन भी कर सकते हैं.
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
Pramod Kumar Tiwari
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 17, 2025, 12:13 IST
homebusiness
जियोफाइनेंस का नया फीचर, अकाउंट, म्यूचुअल फंड और स्टॉक, सबकी निगरानी एकसाथ



