Bjp Rajasthan News – मुख्यमंत्री का चेहरा होगा या नहीं, इस पर कोई चर्चा नहीं की- कटारिया

– कुंभलगढ़ में भाजपा के चिंतन शिविर पर बोले नेता प्रतिपक्ष
– कटारिया ने कहा मुख्यमंत्री के चेहरे पर चुनाव लडऩा है या नहीं लडऩा। इस पर कोई चर्चा नहीं की गई

जयपुर। भाजपा का कुंभलगढ़ में हुआ दो दिन का चिंतन शिविर चर्चा का विषय बना हुआ है। चिंतन शिविर में क्या हुआ और क्या नहीं। इसे लेकर अलग-अलग चर्चाएं चल रही है। नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि भाजपा में मुख्यमंत्री का चेहरा होगा या नहीं होगा। इस पर कोई चर्चा नहीं हुई। किसी के चेहरे पर चुनाव लडऩा है या नहीं। यह चुनाव के आसपास ही तय होता है।
कटारिया ने बुधवार को यहां पत्रकारों से कहा कि हमारे यहां नेतृत्व का महत्व नहीं, बल्कि टीम वर्क का ज्यादा महत्व है। जहां टीम वर्क अच्छा होगा वहां जीत भी होगी। कुंभलगढ़ में हुए चिंतन शिविर में विधानसभा चुनाव में किसी चेहरे को लेकर चुनाव लडऩे या न लडऩे से जुड़े किसी भी मसले पर कोई चर्चा नहीं हुई। यदि पार्टी किसी व्यक्ति के नेतृत्व में चुनाव लडऩा चाहती है तो आमतौर पर चुनाव के आसपास भाजपा का संसदीय बोर्ड उसके नाम का ऐलान करता है। कटारिया ने कहा कि चिंतन शिविर जरूरी है। संगठन की मजबूती के लिए जिला स्तर पर भी चिंतन शिविर होंगे। इसमें कुछ प्रमुख पदाधिकारी जाकर स्थानीय नेता व कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। कटारिया ने ये भी कहा कि कुंभलगढ़ में हुई चिंतन बैठक में वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा नहीं हुई। पार्टी का फोकस कार्यकर्ता और टीम की मजबूती पर था।