National
German singer sang ‘Ram aayenge to angana sajaungi…’, got praise on social media | Ram Mandir: जर्मन सिंगर ने गाया ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी…’, सोशल मीडिया पर बटोरी तारीफ, लोगों ने लिखा ‘जय श्री राम’

नई दिल्लीPublished: Jan 19, 2024 09:33:11 am
Ram Mandir: जर्मनी की सिंगर कैसेंड्रा मे स्पिटमैन ‘राम भजन’ गाती हुई नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनके गाने की खूब तारीफ कर रहे हैं।
German singer Cassandra May Spitmann
अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने वाला है। इसको लेकर अयोध्या में जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारत ही नहीं दुनिया के तमाम देशों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। विदेशों में रहने वाले हिंदू अपने अपने तरीके से इस दिन को मनाने के लिए तैयारियों में जुटे हैं।