जर्मनी क्रिसमस मार्केट हमला: कौन है इस्लाम का कट्टर विरोधी तालेब, सऊदी अरब से है भागा.. जानें सबकुछ

Germany’s Christmas Market Attack: जर्मनी के मेगडेबर्ग शहर में एक क्रिसमस मार्केट में आतंकवादी हमला हुआ जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए और दो लोगों की मौत हो गई. एक दौड़ती हुई कार ने मार्केट के बेहद भीड़ भाड़ वाले इलाके में लोगों को रौंद दिया. इस हमले में कुल 68 लोगों के बुरी तरह घायल होने एक युवा समेत एक बच्चे की मौत की खबर है. इस हमले को जिस शख्स ने अंजाम दिया उसका नाम है तालेब. तालेब को तुरंत गिरफ्तार तो कर लिया गया लेकिन यह तालेब है कौन और उसने ऐसा किया क्यों?
– 50 साल का तालेब ए. सऊदी अरब का रहने वाला है. बर्नबर्ग में वह साइकाइट्री और साइकोथेरेपी कंसलटेंट के तौर पर काम करता है. तालेब 2006 से जर्मनी में रह रहा था और उसे 2016 में ही शरणार्थी का दर्जा दिया गया था. तालेब कभी पहले मुस्लिम हुआ करता था लेकिन अब इस्लाम का कट्टर आलोचक बताया जा रहा है. वह जर्मनी में सक्रिय अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (AfD) का सपोर्टर है.
-बीबीसी के मुताबिक, तालेब यूं तो 1974 में सऊदी अरब के होफुफ शहर में पैदा हुआ था लेकिन वहां नास्तिकता के लिए कोई जगह नहीं है. वहां से वह जर्मनी आ गया और यहां उसने एक वेबसाइट शुरू कर पूर्व मुस्लिमों की मदद करनी शुरू की. ये वे पूर्व मुस्लिम होते जो कभी सउदी अरब या मिडिल ईस्ट से आए थे.
-तालेब पर सऊदी अरब में आतंकवाद और मिडिल ईस्ट से यूरोपीय देशों में लड़कियों की तस्करी जैसे आरोप हैं. जर्मनी में मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल तालेब को अभी तक सऊदी को सौंपने को लेकर जर्मनी ने कोई फैसला नहीं लिया. जर्मनी के मंत्री के मुताबिक, उसे ‘परमानेंट रेजिडेंट परमिट’ मिला हुआ है. (द गार्जियन, बीबीसी से इनपुट)
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 15:12 IST