लोगों के साथ बेजूबानों की भी भूख मिटा रहे हैं।

लोगों के साथ बेजूबानों की भी भूख मिटा रहे हैं।
कावटिया सर्किल शास्त्री नगर से जयपुर के विभिन्न वार्ड में गरीब भूखे व्यक्तियों के लिए खाना चपाती और सब्जी के पैकेट पैक करा कर के भेजा जा रहा है
निराला समाज @ जयपुर। लगातार 20 दिन से जयपुर शहर स्थित कावटिया सर्किल शास्त्री नगर से जयपुर के विभिन्न वार्ड में गरीब भूखे व्यक्तियों के लिए खाना चपाती और सब्जी के पैकेट पैक करा कर के भेजा जा रहा है जिससे कि कोई व्यक्ति भूखा न सोए इसके अलावा भूखे जानवर जिनमें बंदरों को कुत्तों को गायों को मछलियों पक्षियों को भी उनका खाना पहुंचा जा रहा है डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि क्षेत्र की पूरी टीम को अपनी ओर से बधाई देना चाहूंगा जिसमें उमेश पार्षद, संजय शर्मा, दीपक शर्मा , इदरीश खान, राजेश शांडिल्य, हरीश भाई डॉक्टर संजीव सिंह के अलावा बहुत से टीम के मेंबर जन सहयोग से लगातार यह पुनीत कार्य कर रहे हैं। उन्होंने शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग भी छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर जन सहयोग से ऐसे व्यक्तियों तक खाना पहुंचाए जो भूखे हो साथ ही जानवरों का विशेष ध्यान रखा जाए क्योंकि वह बोल नहीं पाते हैं और लोक डाउन के दौरान आम जनता के बाहर नहीं निकलने पर भूखे होते हैं।