get-benefitted-with-mukhyamantri-ayushman-scheme-from-november-first-onward – हिंदी
जालौर. राज्य सरकार की जनकल्याणकारी ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना’, का उद्देश्य राज्य के हर जरूरतमंद व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है. इस योजना में पंजीकृत परिवारों को 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है. इसके तहत परिवार राज्य के किसी भी अधिकृत सरकारी या निजी अस्पताल में फ्री इलाज प्राप्त कर सकते हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. रमाशंकर भारती ने जिले के सभी वंचित परिवारों से आग्रह किया है कि वे 31 अक्टूबर 2024 तक अपना पंजीयन जरूर करा लें, ताकि 1 नवंबर से इस योजना का लाभ तुरंत प्राप्त कर सकें. 31 अक्टूबर के बाद पंजीयन करने पर लाभ मिलने में तीन महीने की देरी होगी, जिसके बाद लाभ 1 फरवरी, 2025 से मिलेगा.
पंजीयन से वंचित होने पर उठाना पड़ सकता है आर्थिक नुकसानडॉ. भारती ने बताया कि कई परिवारों का पंजीयन समय पर न हो पाने के कारण उन्हें बीमारी या दुर्घटना के दौरान बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. पंजीयन करवाने के बाद लाभार्थियों को 25 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज और 10 लाख रुपये तक का चिरंजीवी दुर्घटना बीमा मिलता है.
जिले में 36 अधिकृत अस्पताल शामिलजिला कार्यक्रम समन्वयक, राजेंद्र सिंह खींची ने बताया कि जालौर और सांचौर जिले में योजना के अंतर्गत कुल 36 अधिकृत अस्पताल हैं, जिसमें 14 सरकारी और 22 निजी अस्पताल शामिल हैं. इन अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की निशुल्क सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं.
राज्य सरकार देगी खर्चा इस योजना में बीमा प्रीमियम का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, सामाजिक-आर्थिक जनगणना 2011 के परिवार, लघु एवं सीमांत किसान, संविदा कर्मी, और कोविड-19 से प्रभावित परिवार स्वतः पंजीकृत हैं. इसके अलावा, अन्य परिवार मात्र 850 रुपये का प्रीमियम जमा कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं प्रक्रियायोजना में पंजीयन के लिए परिवार जन आधार कार्ड, आधार कार्ड या जन आधार पंजीयन रसीद का उपयोग कर अपने नजदीकी ई-मित्र या एसएसओ आईडी के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं।
Tags: Ayushman Bharat scheme, Health insurance cover, Health insurance scheme, Local18, rajasthan
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 23:10 IST