Religion
Preparations for a week-long festival in 1100 temples of America | अमरीका के 1100 मंदिरों में एक हफ्ते के उत्सव की तैयारी

नई दिल्लीPublished: Dec 21, 2023 12:11:52 am
प्राण प्रतिष्ठा : 15 जनवरी को राम नाम संकीर्तन के जाप के साथ होगी शुरुआत, सात समंदर पार होगा राम मंदिर के उद्घाटन का लाइव प्रसारण
अमरीका के 1100 मंदिरों में एक हफ्ते के उत्सव की तैयारी
वॉशिंगटन. अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सात समंदर पार अमरीका के मंदिरों में एक हफ्ते उत्सव जैसी धूमधाम रहेगी। उत्सव 15 जनवरी को शुरू होगा और 21-22 जनवरी की रात अयोध्या से राम मंदिर के उद्घाटन के लाइव प्रसारण के साथ संपन्न होगा। अयोध्या में जब मंदिर का उद्घाटन होगा, उस समय अमरीका में रात होगी।