FD पर पाएं 9.21% तक तगड़ा ब्याज, ये बैंक वरिष्ठ नागरिकों को दे रहे हैं 9 फीसदी से ज्यादा ब्याज दर
नई दिल्ली. वरिष्ठ नागरिकों के पास उनकी जमा पूंजी ही सबसे बड़ी ताकत होती है, इसलिए वो निवेश के उस तरीके को तलाशते हैं, जहां पर उन्हें गारंटीड और बेहतकर रिटर्न मिल सके. ज्यादातर वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) निवेश का बेहतरीन जरिया होता है. आमतौर पर बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों के मुकाबले स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) एफडी पर ज्यादा ब्याज ऑफर करते हैं. यहां हम कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 9 फीसदी से ज्यादा ब्याज दरें प्रदान करते हैं.
Equitas Small Finance Bankइक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक आम ग्राहकों को 7 दिनों से 10 साल के बीच के पीरियड के लिए 4 फीसदी से 9 फीसदी तक की एफडी ब्याज दरें प्रदान करता है. 444 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 9 फीसदी की उच्चतम ब्याज दर ऑफर की जा रही है. वरिष्ठ नागरिकों को आम निवेशकों को दी जाने वाली दरों से 0.50 फीसदी अतिरिक्त मिलता है. ये दरें 21 अगस्त, 2023 से लागू हैं.
ये भी पढ़ें- FD पर चाहिए सबसे ज्यादा ब्याज तो इन बैंकों में रखें पैसा, लिस्ट में न SBI.. न PNB.. तो कौन?
Fincare Small Finance Bankफिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल के बीच की अवधि के लिए 3.60 फीसदी से 9.21 फीसदी तक एफडी ब्याज दरें ऑफर कर रहा है.. 750 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर सबसे ज्यादा 9.21 फीसदी ब्याज ऑफर की जा रही हैं. ये दरें 28 अक्टूबर, 2023 से लागू हैं.
Jana Small Finance Bankजना स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल के बीच के पीरियड के लिए 3.50 फीसदी से 9 फीसदी तक की ब्याज दरें ऑफर कर रहा है. 365 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 9 फीसदी की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश की जाती है. ये दरें 2 जनवरी 2024 से लागू हैं.
Suryoday Small Finance Bankसूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल के बीच के पीरियड के लिए 4.50 फीसदी से 9.10 फीसदी तक ब्याज दरें ऑफर कर रहा है. 2 साल और 2 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 9.10 फीसदी की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश की जाती है. ये दरें 22 दिसंबर, 2023 से लागू हैं.
Unity Small Finance Bankवरिष्ठ नागरिकों को यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिनों से 10 साल के बीच मैच्योर होने वाले पीरियड के लिए 4.50 फीसदी से 9.50 फीसदी तक की एफडी ब्याज दरें ऑफर कर रहा है. 1001 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 9 फीसदी की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश की जाती है. ये दरें 2 फरवरी, 2024 से लागू हैं.
Utkarsh Small Finance Bankउत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से 10 साल के बीच की अवधि के लिए 4.60 फीसदी से 9.10 फीसदी तक ब्याज दरें दे रहा है. 2 साल से तीन साल तक की अवधि के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 9.10 फीसदी की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश की जाती है. येदरें 21 अगस्त 2023 से लागू हैं.
.
Tags: Bank FD, FD Rates, Fixed deposits, Senior Citizens
FIRST PUBLISHED : February 25, 2024, 19:36 IST